जोधपुर: जोधपुर में अनाथ बच्चों को पालने वाले नवजीवन संस्थान द्वारा अपने स्तर पर ही शुरू किए मदर मिल्क बैंक समय से पहले जन्में और कम वजन के नवजात के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. 2021 में शुरू हुए इस बैंक से तीन सालों में 1700 से ज्यादा नवजातों को मां के दूध की आपूर्ति की है. संस्थान के संचालक राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि मदर मिल्क बैंक शुरू होने से हमारे पालने में और अस्पतालों के पालने में आने वाले नवजातों को जीवनदान मिला है. उन्होंने बताया कि हमारे यहां धात्री मां दूध दान करने आती हैं. इसके अलावा जिन प्रसूताओं के दूध नहीं होता है, उनको हम उम्मेद अस्पताल में दूध देते हैं.
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित संस्थान के लवकुश आश्रम में संस्थान ने 30 लाख की लागत से यह बैंक स्थापित कर किया था. इस मदर मिल्क बैंक में सभी विश्वस्तरीय प्रोटोकॉल की पालना की जार रही है. दूध का दान करने से पहले मां की काउंसलिंग की जाती है. दूध प्राप्त करने के लिए अत्याधुनिक उपकरण लगाए गए हैं. जिससे मां को परेशानी नहीं हो. पूरे समय एक काउंसलर मां के पास मौजूद रहती है. प्राप्त दूध की सभी तरह की जांचें होती हैं. इसके अलावा मां की एंटीनेटल रिपोर्ट भी देखी जाती है. मिल्क डोनर ज्योति कहती हैं कि मेरे बच्चे की आवश्यकता के बाद मैं बैंक में दूध देती हूं, वो किसी न किसी बच्चे के काम आता है.
3 हजार महिलाओं ने दिया दान: मिल्क बैंक प्रभारी विनीता ने बताया कि दूध कलेक्शन के लिए कैंप भी होते हैं. तीन सालों में 3 हजार से ज्यादा मांओं ने यहां दान किया है. उनको यह बताया जाता है कि उनके बच्चे को दूध पिलाने के बाद दूध देने से कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है. कुछ माएं यहां नहीं आ सकतीं, उनके लिए हमारी वैन और टेक्नीशियन उनके घर जाती है. टेक्नीशियन टीना बताती हैं कि वह हर दिन उम्मेद अपस्ताल में करीब 400 एमएल दूध देने जाती हैं. वहां अगर कोई प्रसूता अतिरिक्त दूध देना चाहे, तो वह यहां लेकर आती हैं.