श्रीगंगानगर : रावला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने अपनी मां पर दुष्कर्म करवाने का आरोप लगाया है. नाबालिग का आरोप है कि उसकी मां ने अपने आशिक के साथ उसे कमरे में बंद कर दिया था, जिसके बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया.
अनूपगढ़ के डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया कि 17 वर्षीय लड़की की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर उसकी मां और उसके आशिक पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शनिवार को आरपी उसके घर आया तो उसकी मां ने उसे जबरदस्ती उसके साथ घर के एक कमरे में बंद कर दिया. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने का प्रयास किया तो आरोपी ने लड़की के साथ मारपीट भी की. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता जैसे-तैसे जान बचाकर घर से भाग निकलने में कामयाब हुई और पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.