डीडवाना. कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और वे अपराधी की गर्दन तक पहुंच ही जाते हैं, कुछ ऐसा ही वाकया डीडवाना पुलिस के साथ हुआ है. 1988 में अपने साथी की हत्या करने के आरोपी को डीडवाना पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया.
थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला 40 साल पुराना है, जब आरोपी मुस्ताक खान ने अपने साथी की हत्या की थी. आरोपी लंबे समय से फरार था और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी.
मुस्ताक खान को इस हत्या के मामले में न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. हालांकि, आरोपी ने जोधपुर हाईकोर्ट में अपील दायर की थी, लेकिन हाल ही में कोर्ट ने उसकी अपील खारिज कर दी इसके बाद एडीजे कोर्ट नागौर ने आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. पुलिस ने इसके बाद एक टीम गठित की और सरदारपुरा गांव में जाकर मुस्ताक खान को गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को अब अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ भगोड़ा घोषित होने से संबंधित एक अन्य मामला भी दर्ज किया गया है.