राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मां-बेटी की टांके में डूबने से मौत, पीहर पक्ष ने जताया हत्या का अंदेशा - MOTHER DAUGHTER DEATH

बाड़मेर में संदिग्ध परिस्थितियों में मां-बेटी की टांके में डूबने से मौत हो गई. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

मां-बेटी की टांके में डूबने से मौत
मां-बेटी की टांके में डूबने से मौत (ETV Bharat Barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2024, 2:12 PM IST

बाड़मेर :जिले के सदर थाना क्षेत्र के नोखा गांव में एक मां और बेटी की टांके में डूबने से मौत हो गई. मृतका के पीहर पक्ष ने हत्या का अंदेशा जताते हुए सुसराल पक्ष पर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने दोनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखावाया है.

महिला सेल के पुलिस उपाधीक्षक अरविंद जांगिड़ ने बताया कि शनिवार को सदर थाना इलाके में एक मां और बेटी के टांके डूबने की सूचना मिली थी, जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची. पीहर पक्ष की मौजूदगी में दोनों के शवों को टांके से बाहर निकलवा कर रात को मोर्चरी में रखवाया है. प्रथम दृष्टया टांके में डूबने से दोनों की मौत होना लग रहा है. मृतका के पीहर पक्ष की ओर से कोई रिपोर्ट अब तक नहीं मिली है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

पढ़ें.खेलत-खेलते गायब हुए मासूम, टांके में मिले दोनों के शव, हत्या का शक - Minor Boys Found Dead

पीहर पक्ष ने लगाए आरोप :मृतका के पिता चुनाराम के मुताबिक उनकी बेटी राई की 5 साल पहले शादी रतनानी भादुओ की ढाणी गांव निवासी रमेश कुमार के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. इस बीच दो बार समाज के मौजीज लोगों के साथ बातचीत कर समझाइश की थी, लेकिन फिर भी उसे तंग परेशान किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर फोन पर सूचना मिली थी कि राई ने बेटी भावना के साथ जान दे दी है. उन्होंने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details