बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत, मायके वालों ने कहा- दहेज के लिए मार डाला - MOTHER DAUGHTER BURN ALIVE IN BUXAR

बक्सर में एक महिला और उसकी बेटी की जलकर मौत हो गई है. मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर.

MOTHER DAUGHTER BURN ALIVE IN BUXAR
बक्सर में मौत (कॉसेप्ट फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2024, 3:14 PM IST

बक्सर : बिहार के बक्सर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जहां 28 वर्षीय महिला और उसकी 4 वर्षीय मासूम बेटी की जलकर मौत हो गई है. मामला डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कोरानसराय थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का है. मृतकों की शिनाख्त उषा देवी और मासूम नंदनी के रूप में हुई है.

बक्सर में मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत : बताया जा रहा है कि धनतेरस की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. पत्नी अपने एक चार बर्षीय बेटी नंदनी के साथ कमरे में सोने चली गई. जबकि 2 बच्चे पिता के साथ ही सो गए. अचानक रात करीब 12 बजे बंद कमरे में आग की लपटें दिखाई दी. घर वालों को जबतक घटना की जानकारी हुई, तब तक दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी.

''रात में सोने से पहले हम दोनों के बीच कुछ विवाद हुआ था. वह (उषा देवी) कमरे में मझली बेटी के साथ सोने चली गई. मैं अपने बड़े बेटे व छोटी बेटी के साथ बाहर सो गया. रात में जब छोटी बेटी दूध के लिए रोने लगी, तो मैं उसे आवाज देने कमरे के पास गया तो, कमरे के अंदर से धुआं निकलता दिखाई दिया. कमरे का दरवाजा किसी तरह से तोडकर अंदर गया तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.''- धनु कुमार, मृतका उषा देवी के पति

'दहेज के लिए मार डाला' :कहा जा रहा है कि उषा ने बंद कमरे में खुद के साथ 4 वर्षीय मासूम को आग के हवाले कर दिया. जिससे दोनों की जलकर मौत हो गई है. हालांकि मृतका के मायके वालों का यह आरोप है कि पति ने दहेज के लिए हत्या कर दी है. इधर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

''मायके वालों के द्वारा दहेज के लिए हत्या किए जाने की बात कही जा रही है. लिखित रूप से आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वैसे धनु सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.''-संजय कुमार, थाना प्रभारी, कोरानसराय

ये भी पढ़ें :-

पति के सामने जिंदा जली पत्नी, नहीं खुला कार का सेंट्रल लॉक, छपरा में दर्दनाक हादसा

दो मासूमों के साथ मां भी जल गई जिंदा, खाना बनाते समय लीकेज से सिलेंडर में भड़की आग

सुपौल में जिंदा जलकर युवक की मौत, खाना खाकर घर में सोया था

ABOUT THE AUTHOR

...view details