नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नॉर्थ ईस्ट जिले में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस पेट्रोलिंग और चेकिंग को बढ़ा दिया गया है. जिला पुलिस मुख्यालय की ओर से ऑपरेशन विंग को खास तौर पर अलर्ट रहने और इनपुट एकत्र कर किसी भी तरह के अपराध में शामिल अपराधियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. अवैध शराब की तस्करी रोकने पर विशेष बल दिया जा रहा है. इस दिशा में काम कर रही जिले के नारकोटिक्स स्क्वाड ने 29 कार्टन अवैध शराब के साथ नंद नगरी इलाके में मां-बेटे को गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मिला था इनुपट:नॉर्थ ईस्ट जिला डीसीपी जॉय टिर्की के मुताबिक, "अवैध शराब की सप्लाई रोकने और सप्लायरों पर शिकंजा कसने का काम जिले के नारकोटिक्स स्क्वाड को सौंपा गया है. नारकोटिक्स स्टाफ को 17 अप्रैल को गश्त करते हुए इनुपट मिला था कि नंद नगरी थानांतर्गत क्षेत्र में अवैध शराब बेची जा रही है. इस इनपुट को पुख्ता करते हुए नारकोटिक्स टीम ने नंद नगरी इलाके में छापेमारी की. इस दौरान एक महिला और उसके बेटे को अवैध शराब बेचते पकड़ा गया."