धनबाद:लोकसभा चुनाव चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर धनबाद पुलिस पूरी तरह सतर्क है. पुलिस लगातार संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रख रही है. इसी क्रम में बिहार के मुंगेर जिले से हथियार लाकर धनबाद में बेचा जाता था. धनबाद पुलिस ने एक युवक और युवती को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार महिला और युवक दोनों मां-बेटे हैं. मां-बेटे धनबाद में अवैध हथियार बेचने का धंधा चला रहे थे. पुलिस ने उनके पास से दो देशी पिस्तौल और 14 गोलियां बरामद की हैं.
एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने हथियारों की अवैध खरीद-बिक्री और अवैध उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए निरसा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया. जिसमें निरसा थाना प्रभारी, गोविंदपुर थाना प्रभारी और गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी शामिल थे. टीम ने 50 वर्षीय महिला और उसके बेटे को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
एसएसपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध हथियारों की खरीद-बिक्री की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कंचनडीह स्थित निरसा आरती होटल के सामने भुइयाधौरा में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 50 वर्षीय महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया. विशेष जांच टीम ने छापेमारी करते हुए महिला उषा देवी और उसके बेटे कृष्णा यादव को 7.65 एमएम की 2 देशी पिस्तौल, 7.65 एमएम की 2 खाली मैगजीन और 7.65 एमएम की 14 जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसएसपी ने बताया कि दोनों बिहार के मुंगेर से अवैध देशी कट्टा, पिस्टल लाते थे और निरसा थाना क्षेत्र और उसके आसपास के थाना क्षेत्रों के लोगों को बेचते थे.