ETV Bharat / state

लातेहार के बालूमाथ कोयला साइडिंग पर अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दहशत में लोग - FIRING IN COAL SIDING

लातेहार में रेलवे कोयला साइडिंग पर अंधाधुंध फायरिंग हुई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

criminals-fire-at-balumath-railway-coal-siding-in-latehar
घटनास्थल की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 28, 2024, 11:50 AM IST

लातेहार: जिले में दिन प्रतिदिन अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अपराधियों का मेन टारगेट कोयला व्यवसाय है. गुरुवार की सुबह अपराधियों ने जिले के बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे अज्ञात अपराधी बालूमाथ स्थित रेलवे के कोयला साइडिंग पर पहुंचे और ट्रकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि गनीमत रही कि इस गोलीबारी की घटना में किसी को गोली नहीं लगी. ट्रकों पर गोलियों के छाप जरूर पड़ गए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. ट्रक ड्राइवर अपनी-अपनी गाड़ियों में छिप गए थे, जिससे उनकी जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

घटना की जानकारी देते ट्रक चालक (ETV BHARAT)

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह सुबह करीब 4 बजे कोयला लेकर साइडिंग पर आया था. ट्रकों की लंबी लाइन लगी रहने के कारण वह ट्रक को साइड में लगाकर सो गया. इसी बीच अचानक गोलियां चलने लगी. उसने बताया कि ट्रक में ही छिपकर उसने अपनी जान बचायी.

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीम

घटना की जानकारी मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. साथ ही ट्रक ड्राइवर से भी घटना की जानकारी ली गई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटना को लेकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर छानबीन की जा रही है.

जिले में बढ़ती जा रही आपराधिक घटनाएं

बता दें कि जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. अपराधियों की नजर सबसे अधिक कोयला व्यवसाय पर टिकी हुई है. अपराधी कोयला व्यवसाय पर हमला कर रहे हैं. कुछ दिन पहले भी अपराधियों ने कोयला कारोबार से जुड़े पांच ट्रकों में आग लगा दी थी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में चुनाव के बीच लातेहार में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, पांच हाइवा को फूंका

ये भी पढ़ें: लातेहार के चंदवा प्रखंड मुख्यालय में अपराधियों ने की पेट्रोल पंप पर फायरिंग, क्षेत्र में दहशत

लातेहार: जिले में दिन प्रतिदिन अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं. अपराधियों का मेन टारगेट कोयला व्यवसाय है. गुरुवार की सुबह अपराधियों ने जिले के बालूमाथ स्थित रेलवे कोयला साइडिंग पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे अज्ञात अपराधी बालूमाथ स्थित रेलवे के कोयला साइडिंग पर पहुंचे और ट्रकों को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि गनीमत रही कि इस गोलीबारी की घटना में किसी को गोली नहीं लगी. ट्रकों पर गोलियों के छाप जरूर पड़ गए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. ट्रक ड्राइवर अपनी-अपनी गाड़ियों में छिप गए थे, जिससे उनकी जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

घटना की जानकारी देते ट्रक चालक (ETV BHARAT)

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह सुबह करीब 4 बजे कोयला लेकर साइडिंग पर आया था. ट्रकों की लंबी लाइन लगी रहने के कारण वह ट्रक को साइड में लगाकर सो गया. इसी बीच अचानक गोलियां चलने लगी. उसने बताया कि ट्रक में ही छिपकर उसने अपनी जान बचायी.

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीम

घटना की जानकारी मिलने के बाद बालूमाथ पुलिस इंस्पेक्टर परमानंद बिरुआ, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. साथ ही ट्रक ड्राइवर से भी घटना की जानकारी ली गई. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटना को लेकर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर छानबीन की जा रही है.

जिले में बढ़ती जा रही आपराधिक घटनाएं

बता दें कि जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. अपराधियों की नजर सबसे अधिक कोयला व्यवसाय पर टिकी हुई है. अपराधी कोयला व्यवसाय पर हमला कर रहे हैं. कुछ दिन पहले भी अपराधियों ने कोयला कारोबार से जुड़े पांच ट्रकों में आग लगा दी थी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में चुनाव के बीच लातेहार में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, पांच हाइवा को फूंका

ये भी पढ़ें: लातेहार के चंदवा प्रखंड मुख्यालय में अपराधियों ने की पेट्रोल पंप पर फायरिंग, क्षेत्र में दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.