पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया से ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है. लव अफेयर के चलते एक कलयुगी मां ने अपनी दो मासूम बेटी के साथ भागना कोमौत के घाट उतार दिया है. घटना अमौर थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी महिला एवं उसके प्रेमी देवर को भी हिरासत में लिया है.
पूर्णिया में दो बेटी की हत्या: आरोपित महिला ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि देवर के साथ अवैध संबंध था. अवैध संबंध बनाते हुए भांजा ने दोनों को देख लिया था. इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पहले भांजा की हत्या कर दी. जब इन लोगों को लगा कि इस मामले में दोनों फंस जाएंगे तो अपने दोनों मासूम बेटी की भी हत्या कर डाली.
लव अफेयर में हत्या :हत्या करने के बाद महिला अपने नंदोषी के पास पहुंचकर जानकारी देती है कि उनके बेटे के साथ और दो का लाश घर में पड़ा हुआ है. मौत के बाद गांव में हाहाकार मच गया. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से पुलिस आरोपित महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है.