सहरसाःबिहार सहरसा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मां-बेटी का शव एक सरकारी स्कूल के कमरे में मिला. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर छानबीन कर रही है. घटना जिले के सदर थाने क्षेत्र के उचित नगर नरियार की बतायी जा रही है.
सहरसा में मां बेटी की हत्याःमृतका की पहचान रिंकू देवी (40) और बेटी नैना कुमारी (12) के रूप में हुई है. घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि दोनों मां-बेटी रविवार की सुबह फूल तोड़ने के लिए घर से निकली थी. इसके बाद वापस नहीं लौटी. इसके काफी देर के बाद दोनों का शव नवसृजित विद्यालय के कमरे में बरामद किया गया. दोनों का शव कमरे में इधर-उधर पड़ा था.
मृतका का बेटा ने देखा शवः मृतिका के देवर ने बताया कि मेरी भाभी रोज सुबह 4 बजे फूल तोड़ने के लिए जाती थी. इधर ही हमलोगों का खेत भी है. रविवार की सुबह भी भाभी और भतीजी फूल तोड़ने के लिए निकली थी. हमलोग सुबह 7 बजे दुकान खोलकर चाय पी रहे थे. इसी दौरान मेरा भतीजा आया और कहा कि उसकी मां और बहन की किसी ने हत्या कर दी है. इसके बाद हमलोग पहुंचे हैं.
"भतीजा ने सूचना दी कि उसकी मां और बहन की किसी ने हत्या कर दी. हमलोग सूचना पर पहुंचे तो देखे कि दोनों का शव कमरे में पड़ा हुआ है. मंगलसूत्र दीवार पर लटका हुआ था. मरने वाली मेरी भाभी और भतीजी है."-मनोहर पोद्दार, मृतिका का देवर