गोपालगंज:जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में मां बेटी ने आत्महत्याकर ली है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
गोपालगंज में मां-बेटी ने की आत्महत्या:दरअसल घटना के संदर्भ में डायल 112 के सुग्रीव कुमार ने बताया कि उनके मोबाइल पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के एक शख्स का फोन आया था. फोन पर उन्होंने बताया कि मां बेटी उनके घर पहुंची हैं और हंगामा कर रही हैं.
"युवक के पिता ने फोन पर बताया, दोनों ने जहर खा ली है. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर दोनों को अचेतावस्था में तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई है. फिलहाल इसकी सूचना कुचायकोट थाना की पुलिस को दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है."-सुग्रीव कुमार, पुलिसकर्मी, डायल 112
प्रेम प्रसंग का मामला:इस संदर्भ में कुचायकोट थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि युवक का मां बेटी के गांव (पश्चिम चंपारण) में आना जाना था. वह रिलेशनशिप में था.उसका युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.
"दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन किसी कारणवश शादी नहीं हुई. इसको लेकर युवती ने बगहा थाने में लिखित आवेदन भी दिया था. लेकिन गुरुवार की रात दोनों मां बेटी उस युवक के घर पहुंची और शादी का दबाव बनाने लगी. इसी बीच वाद विवाद हुआ और दोनों मां बेटी ने जहर खा ली."- आलोक कुमार,कुचायकोट थानाध्यक्ष
लड़के के पिता से पूछताछ जारी: घटना की जानकारी युवक के पिता ने डायल 112 को दी. सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और अचेत मां बेटी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान देर रात करीब दो बजे दोनों की मौत हो गई है. इस घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दी गई है. जबकि लड़के के पिता को डिटेन किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
नोट:अगर आप किसी मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अपनी परेशानी अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से जरूर साझा करें. सही समय पर सही कदम उठाने से आत्महत्या से बचा जा सकता है. इसे रोकने में सही परामर्श के सहारे काफी सहायता मिल सकती है. मानसिक तनाव का इलाज मुमकिन है. इन हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं, जो कि नि:शुल्क और गोपनीय है.
आसरा हेल्पलाइन: 080-25497777
स्नेहा फाउंडेशन हेल्पलाइन नंबर- 04424640050 (24x7 उपलब्ध)
जीवनसाथी हेल्पलाइन: 18002333330