कोटा.जिले के सांगोद थाना इलाके के एक गांव में युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एक महिला और उसकी बेटी ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की. इस घटना का वीडियो अब सामने आया है. वीडियो सांगोद थाना इलाके का है, जहां युवक पर आरोप है कि उसने छेड़छाड़ की नीयत से युवती को पकड़ा था. साथ ही आरोप है कि बदमाश उसे उठाकर ले जाने का प्रयास भी किया, लेकिन इसी बीच मौके पर मौजूद युवती की मां ने युवक की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद दोनों मां-बेटी ने मिलकर उसकी पिटाई की. युवती की शिकायत पर आरोपी इमरान के खिलाफ पुलिस थाना सांगोद ने मामला दर्ज किया है.
सांगोद थाने के इंस्पेक्टर हीरालाल पूनिया का कहना है कि इस मामले आरोपी इमरान के खिलाफ छेड़छाड़ और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित युवती ने पुलिस में दी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि रात 10.30 बजे वह अपने घर से मवेशियों के बाड़े में जा रही थी, तभी आरोपी इमरान वहां आया और उसने उसे पकड़ लिया. साथ ही छेड़छाड़ करने लगा. इस बीच शोरगुल सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंच गई.