धमतरी :धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद एसपी ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी के मुताबिक जिस नक्सली की मुठभेड़ में मौत हुई है,उस पर 5 लाख का इनाम घोषित था. धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिलने के बाद वह खुद सर्चिंग टीम का नेतृत्व कर रहे थे. आमझर के जंगल में नक्सलियों की ओर से फायरिंग की गई. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग खोलकर नक्सलियों को मुंहतोड़ को जवाब दिया.
5 लाख का इनामी था नक्सली :एसपी के मुताबिक करीब 1 घंटे से ज्यादा की फायरिंग हुई और दो से ढाई सौ राउंड गोलियां चली. सर्चिंग में मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्चिंग में पुलिस को एक नक्सली का शव मिला. साथ में एक एसएलआर सेल्फ लोडिंग राइफल भी बरामद हुई. इसके अलावा बड़ी संख्या में नक्सली साहित्य और अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई है.