मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, 21 दिन पहले ही हुई थी शादी - Morena young man murder - MORENA YOUNG MAN MURDER

मुरैना के प्रेमनगर इलाके से शाम को घर से घूमने के बहाने निकले युवक का शुक्रवार को सुबह नहर पर शव मिला. उसके गर्दन व पेट पर धारदार हथियार के निशान हैं. युवक की गला रेतकर हत्या की गई है.

Morena young man murder
मुरैना में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 31, 2024, 3:49 PM IST

मुरैना मेंं युवक की निर्मम तरीके से हत्या (ETV BHARAT)

मुरैना।शुक्रवार को सुबह सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली कि सविता पुरा गांव के पास नहर पर एक युवक का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा है. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. सीएसपी राकेश गुप्ता व फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सतीश मान मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक एक्सपर्ट ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को देखा तो उसकी गर्दन और पेट पर धारदार हथियार के निशान उभरे हुए दिखाई दिए. मृतक के हाथो में मेहंदी भी लगी दिखाई दी, जिससे अंदाजा लगाया गया की युवक की शादी हाल ही में हुई थी.

जेब में मिले कार्ड से हुई शिनाख्त

पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती के लिए उसकी जेबों को टटोलकर देखा तो उसमे कुछ रुपए, एक गांजे की पुड़िया और एक कार्ड मिला. कार्ड पर लिखे नम्बर पर फोन लगाया तो मृतक की पहचान 25 वर्षीय संजू सुमन पुत्र ग्याराम सुमन निवासी प्रेमनगर के रूप में हुई. इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त कराई. पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 मई को संजू की शादी बानमौर के फूलपुर गांव में हुई थी. वह पेशे ट्रक ड्राइवर था. उसके पिता का कुछ साल पहले देहांत हो चुका था.

ALSO READ :

रतलाम में 70 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, बेटे पर महिला को भगा ले जाने का शक

छिंदवाड़ा में युवक ने परिवार के 8 लोगों का किया मर्डर, सोते वक्त सभी को कुल्हाड़ी से काटा, 8 दिन पहले हुई थी शादी

हत्या के आरोपियों का सुराग नहीं

उसकी हत्या किसने और क्यों की है, फिलहाल पुलिस को इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में ASP डॉ अरविंद ठाकुर का कहना है "आज सुबह नहर पर सविता पुरा के पास एक युवक का शव मिला. युवक की हत्या गला रेतकर की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है." पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल पर जिस तरह का सीन है उसे देखकर लगता है कि मृतक और उसकी हत्या करने वाले लोगों के बीच काफी संघर्ष हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details