मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में खून से सनी महिला की डेडबॉडी मिलने से सनसनी, मामला भाभी-देवर की लव स्टोरी या कुछ और - Morena woman murder - MORENA WOMAN MURDER

मुरैना जिले के पोरसा में महिला की हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस को आशंका है कि महिला की हत्या उसी के देवर ने की है. देवर फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. हत्या का कारण प्रॉपर्टी विवाद बताया जा रहा है.

Morena woman murder
मुरैना में खून से सनी महिला की डेडबॉडी मिलने से सनसनी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 1:44 PM IST

मुरैना।जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के साधू सिंह चौराहा पर पिछले 6 वर्ष से अपने देवर के साथ पत्नी के रूप में रह रही महिला की उसके देवर ने ही पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी और फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस अधिकारी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. फिलहाल पुलिस ने संदेही के तौर पर आरोपी देवर की तलाश आरंभ कर दी है और मर्ग कायम कर लिया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.अरविंद ठाकुर (ETV BHARAT)

देवर के मकान में ही रहती थी महिला

बता दें कि उमा राठौर पत्नी स्वर्गीय ओमप्रकाश राठौर 45 वर्ष निवासी जनपद कार्यालय के पीछे साधू सिंह चौराहा पोरसा पति की मौत के बाद से अपने देवर सोनू राठौर के साथ मकान में रहती थी. ASP डॉ. अरविंद ठाकुर के अनुसार "मृतक उमा के एक लड़का एक लड़की है और वह उनके साथ दिल्ली में रहती थी. उसका पोरसा आना-जाना लगा रहता था. दो दिन पूर्व ही वह पोरसा आई थी और सोनू के साथ रह रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि उमा की रक्तरंजित लाश घर में पड़ी हुई है."

मौके की जांच करती मुरैना पुलिस (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

बहन के घर आए साले और साली को जीजा ने उतारा मौत के घाट, बचाव में आई पत्नी को भी मारी गोली

18 दिन बाद हुआ खुलासा, पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए दोस्त को मारी गोली

संदिग्ध आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

मौके पर पुलिस और एफएसएल टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. उमा की हत्या में सोनू का हाथ बताया जा रहा है और आशंका है कि किसी भारी पत्थर या लोहे से महिला के सिर को कुचला गया है. पुलिस द्वारा मृतक महिला के शव का पीएम कराकर लाश उसके परिजनों को सौंप दी है. पुलिस मर्ग कम कर मामले की जांच आरंभ कर दी है. महिला की हत्या में संदेही सोनू राठौर बताया गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details