मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टोंगा रिजर्वेयर में दरार से डूब गये चंबल के आधा दर्जन गांव, बर्बाद हो गया किसान, ग्राउंड जीरो पर ETV भारत - MORENA TONGA RESERVOIR Crack

मध्य प्रदेश में बारिश ने कोहराम मचा दिया है, नदी-नाले उफान पर है, लेकिन मुरैना के सबलगढ़ में आधा दर्जन से अधिक गांव एक अनचाही आपदा से जूझ रहे हैं. यहां 135 साल पुराने टोंगा रिजर्वेयर की दीवार में दरार आने से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद हो गई है. गांव के गांव खाली कराने पड़े. ETV भारत संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव ने ग्राउंड जीरो से हालातों का जायज़ा लिया.

MORENA TONGA RESERVOIR BROKE
टोंगा रिजर्वेयर में दरार से डूब गये चंबल के आधा दर्जन गांव (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 10:50 PM IST

मुरैना:सोमवार देर शाम अचानक सबलगढ़ के टोंगा रिजर्वेयर से लगे खेतों के पास अचानक पेड़ों से पानी रिसने लगा. जब किसानों की नजर पड़ी तो उन्होंने इरीगेशन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. मंगलवार सुबह जब कुछ किसान खेत पर गए तो अचानक कच्ची दीवार से एक छेद के जरिए पानी बाहर आता दिखाई दिया. कुछ ही देर में मिट्टी कटती हुई एक दरार बन गई और हजारों गैलन पानी खेतों को चीरते हुए आगे बढ़ने लगा. यह स्थिति देख ग्रामीण दहशत में आ गए, टोंगा गांव के किसानों ने फिर अधिकारियों को सूचना दी. तेजी से गांव के गांव खाली कराए गये.

मुरैना में बाढ़ के हालात को लेकर ग्राउंड पर ईटीवी भारत (ETV Bharat)

आधा दर्जन से ज्यादा गांव में घुसा पानी

हर किसी के चेहरे मुरझाए हुए थे, क्योंकि आस पास हर किसानों की फसल बरबाद होती दिखाई दे रही थी और मजबूरी कि कुछ कर भी नहीं सकते थे. मंगलवार सुबह दरार बढ़ चुकी थी और प्रशासन ने समय रहते लोगों को घर से सुरक्षित निकल जाने की कवायद कर दी थी, लेकिन सालैया का पुरा, कोरी का पुरा कुत्घान का पुरा, पासोन समेत आधा दर्जन गांव डूब प्रभावित हो चुके हैं.

कुछ वर्षों पहले भी आयी थी दरार

घटना की जानकारी और ग्रामीणों को हो रही परेशानी की बात जब ETV भारत को लगी, तो हमारे संवाददाता पीयूष श्रीवास्तव ग्राउंड जीरो पर पहुंचे. यहां लोगों से पता चला के कुछ सालों पहले भी रिजर्वेयर की यह दीवार टूट चुकी थी, लेकिन समय रहते इसे रिपेयर कर लिया गया था. कोई अनहोनी होने से बच गई थी, लेकिन मंगलवार सुबह जो आपदा आई, उस से लोग बुरी तरह प्रभावित हो चुके हैं.

टोंगा रिजर्वेयर में दरार से गांव में भरा पानी (ETV Bharat)

लगातार बढ़ रहा दरार का दायरा

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह के समय जब अधिकारियों को सूचना कर बुलाया गया था. उस समय दीवार की दरार करीब पांच फुट थी, लेकिन लगातार पानी निकलने से आस पास की मिट्टी कटती गई और दरार की चौड़ाई भी बढ़ती गई. शाम होते-होते यह दरार 25 फीट से ज्यादा हो चुकी है.

रास्ता ना होने से मरम्मत को नहीं पहुंच सकी जेसीबी

एक ग्रामीण ने बताया कि 'जब यहां कर्मचारियों को सूचना दी थी, तो उसके बाद रात दो बजे मौके पर कलेक्टर-एसपी सहित अधिकारी स्थिति देखने आए थे, आधी रात में ही इस गड्ढे को भरने के लिए JCB मशीन भी बुलायी गई थी और ढेर सारी मिट्टी भी मंगाई गई थी, लेकिन यहां रास्ता न होने से JCB मशीन घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकी. अंत में अधिकारियों ने हाथ खड़े कर दिए और तेजी से गांव खाली कराने के प्रयास शुरू कर दिए थे.

सैकड़ों बीघा खेती बर्बाद

अचानक रिजरवेयर से निकले इतने सारे पानी की वजह से दीवार पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही किसानों का नुकसान भी हो रहा है, क्योंकि डूब प्रभावित गांव में करीब 450 बीघा कृषि भूमि पर किसानों की फसलें खड़ी हुई है. कहीं बाजरा तो कहीं सब्जी की फसलें लगी हुई है. किसान इस बात से परेशान हैं कि इतने नुकसान की भरपाई कैसे होगी.

गांव बने तालाब (ETV Bharat)

दबाव कम करने प्रशासन ने दूसरी जगह तोड़ी दीवार

वहीं एक ग्रामीण महिला ने बताया कि उसे रात आठ बजे दरार की सूचना मिल गई थी, जिसके बाद वे लोग अपने घरों से निकलकर सबलगढ़ पहुंच गए. अब गांव में बना उनका घर पानी में डूबा हुआ है और वहां तक पहुंचने का रास्ता भी बंद हो चुका है, क्योंकि जल संसाधन विभाग द्वारा भी पानी के दबाव को कम करने के लिए नहर के पास दीवार तोड़कर पानी छोड़ा जा रहा है, लेकिन भारी मात्रा में पानी निकालने से आप यहां पानी भी सबलगढ़ और उसके आस पास लगे गांव तक पहुंच चुका है. ऐसे में सैकड़ों परिवार अब सड़क पर आ गए हैं.

गांवों में भरा पानी (ETV Bharat)

135 वर्ष पुराना है टोंगा रिजर्वेयर

आपको बता दें कि टोंगा गांव में बना यह तालाब करीब 135 वर्ष पुराना है और तीन तरफ से मिट्टी की कच्ची दीवार से रोका हुआ है. इस बड़े रिजर्वेयर की क्षमता 193 एमसीएम है. जो इस साल बारिश की वजह से करीब 80 फीसदी से ज्यादा भर चुका था. ऐसे में दीवार टूटने के बाद निकाल रहा पानी अगले दो दिनों में खाली होगा, तब तक न जाने कितने ही और गांव इससे प्रभावित होंगे. कितने और किसानों की खेती बर्बाद होगी.

लगातार क्षेत्र में मुस्तैद प्रशासन की टीमें

हालांकि प्रशासन का कहना है कि 'समय रहते लोगों को सचेत कर दिया गया था. जिसकी वजह से अब तक कोई जनहानी या पशु हानि होने की कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन लगातार आगे बढ़ रहे पानी को देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें जगह-जगह मुस्तैद है. इस घटना की मुख्य वजह अब तक सामने नहीं आ सकी है.

खेतों में घुसा पानी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

सबलगढ़ का टोंगा तालाब फूटा, 4 गांवों में पानी घुसा, 20 गांवों में खतरे का अलर्ट जारी

पूरा गांव जलमग्न, कई मकान धराशाई, खुले आसमां के नीचे बच्चों के साथ भूखे-प्यासे काटी रात

खड़ी हो गई जीवन यापन की समस्या

बहरहाल अब टोंगा गांव समेत सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा गांव परेशान हैं, क्योंकि न तो गांवों में बिजली है और न ही पीने के पानी की अलग से व्यवस्था है. गांव में लोगों को घर खाली करने पड़े हैं. उनके पास तो रहने तक का ठिकाना नहीं है. फसल के नुकसान होने से उनके लिए अब आगे जीवन यापन की भी समस्या खड़ी हो गई है. सरकार से शायद समय रहते, उन्हें उनकी फसल नुकसान का मुआवजा जल्द मिल जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details