मुरैना।शहर में बुधवार सुबह एक किशोर गंभीर अवस्था में मल्टी के नीचे पड़ा मिला. लोगों ने देखा तो तुरंत मल्टी में रहने वालों की इसकी सूचना दी. पता चला कि किशोर के पैरेंट्स इसी मल्टी में रहते हैं. किशोर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. ये किशोर अभी कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु से यहां आया था. पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
बेंगलुरु में हलवाई का काम करता था
पुलिस के अनुसार आदित्य पुत्र ब्रजकिशोर माहौर (17 साल) निवासी अतरसुमा गांव का परिवार प्रधानमंत्री आवास मल्टी रहता है. ये किशोर बेंगलुरु में अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर हलवाई का काम करता था. वह 27 अगस्त को मुरैना अपने माता-पिता के पास आया था. बताया जाता है कि आदित्य को फ्री फायर गेम खेलने की लत थी. ये भी बताया जाता है कि आदित्य ने अपनी मां से पूछा था कि छत से गिरकर चोट लगती है क्या. उसकी मां ने कहा था तू ऐसा क्यों पूछ रहा है. इसी के कुछ देर बाद ये हादसा हो गया.
ALSO READ: |