मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या फ्री फायर गेम ने ले ली जान! मुरैना में मल्टी के नीचे गंभीर अवस्था में घायल मिले किशोर की मौत - Morena Teenager Death - MORENA TEENAGER DEATH

मुरैना में एक मल्टी के नीचे गंभीर अवस्था में मिले किशोर ने दम तोड़ दिया. ये आत्महत्या है हत्या, इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है. ये भी बताया जाता है कि किशोर को फ्री फायर गेम खेलने की लत थी. उसका मोबाइल गुम होने से मामला और संदिग्ध हो गया है.

teenager suspicious death
मुरैना में मल्टी के नीचे गंभीर घायल मिले किशोर की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 1:49 PM IST

मुरैना।शहर में बुधवार सुबह एक किशोर गंभीर अवस्था में मल्टी के नीचे पड़ा मिला. लोगों ने देखा तो तुरंत मल्टी में रहने वालों की इसकी सूचना दी. पता चला कि किशोर के पैरेंट्स इसी मल्टी में रहते हैं. किशोर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. ये किशोर अभी कुछ दिन पहले ही बेंगलुरु से यहां आया था. पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

किशोर की मौत के बाद पीड़ित पिता ने बयां किया अपना दर्द (ETV BHARAT)

बेंगलुरु में हलवाई का काम करता था

पुलिस के अनुसार आदित्य पुत्र ब्रजकिशोर माहौर (17 साल) निवासी अतरसुमा गांव का परिवार प्रधानमंत्री आवास मल्टी रहता है. ये किशोर बेंगलुरु में अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर हलवाई का काम करता था. वह 27 अगस्त को मुरैना अपने माता-पिता के पास आया था. बताया जाता है कि आदित्य को फ्री फायर गेम खेलने की लत थी. ये भी बताया जाता है कि आदित्य ने अपनी मां से पूछा था कि छत से गिरकर चोट लगती है क्या. उसकी मां ने कहा था तू ऐसा क्यों पूछ रहा है. इसी के कुछ देर बाद ये हादसा हो गया.

ALSO READ:

रायसेन में युवक ने की आत्महत्या, परिजन ने पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

अचानक शव लेकर थाने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप

ग्वालियर अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ा

बुधवार सुबह जब आसपास रहने वालों ने उसे देखा तो उसके पिता ब्रजकिशोर को खबर दी. किशोर को घायल अवस्था में तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया. ग्वालियर अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई. परिजनों के अनुसार मल्टी की छत के चारों ओर तीन फुट ऊंची दीवार है तो कोई भी अपने आप नहीं गिर सकता. दीवार पर चढ़कर या कोई धक्का देकर गिर सकता है. ऐसे कई सवाल उठ रहे हैं. किशोर के पिता का कहना है कि वह कौन सा गेम खेलता था, इसकी उसको कोई जानकारी नहीं है. किशोर का मोबाइल गायब है. इस मामले में एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुरका कहना है "मौत के कारण की गहराई से पड़ताल की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details