मुरैना।मुरैना नगर निगम प्रशासन एवं ठेकेदार की लापरवाही के कारण पानी की टंकी गिराने के दौरान हादसा हुआ. शहर की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दो दिन पहले जर्जर पानी की टंकी को तोड़ने के दौरान उसका स्ट्रक्चर जेसीबी मशीन पर गिर गया. इससे JCB ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ग्वालियर रेफर किया गया, जहां वह मौत से जंग लड़ रहा है. इस मामले में नगर निगम आयुक्त ने उपयंत्री ऋषिकेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया है.
बिना किसी सुरक्षा व विशेषज्ञ के गिराई टंकी
इसके साथ ही ठेकेदार को नोटिस देकर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि दो दिन पहले नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. निगम प्रशासन द्वारा बिना एक्सपर्ट के शहर की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पानी की जर्जर टंकी को जमींदोज करने की कार्रवाई की गई. टंकी को गिराने का काम एक ठेकेदार को दिया गया था. टंकी तौड़ने के दौरान उसका स्ट्रक्चर जेसीबी के ऊपर भरभरा कर गिर पड़ा, जिससे जेसीबी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसका ड्राइवर मलवे में दब गया. इससे ड्राइवर का एक पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
ALSO READ: |