मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब सिंथेटिक सरसों भी मार्केट में, पानी में डालते ही घुलकर मिट्टी बन जाता है, मुरैना के तेल व्यापारियों में हड़कंप - morena synthetic mustard - MORENA SYNTHETIC MUSTARD

चंबल में दूध, पनीर, घी आदि की मिलावट के बाद अब सरसों में मिलावट का मामला सामने आया है. सिंथेटिक सरसों तेल मिलने से खाद्य विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं. दरअसल, सीमेंट से इस सरसों को बनाया गया है. जब इस सरसों को पानी डाला तो इसके दाने मिट्टी बन गए.

morena synthetic mustard
पानी में डालते ही घुलकर मिट्टी बन गया कथित सरसों (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 2:20 PM IST

मुरैना।मुरैना शहर की दो ऑयल इंडस्ट्रीज द्वारा सरसों का लॉट खरीदा गया. उसमे कुछ मात्रा नकली सरसों की पाई गई है. इस कारण सरसों का व्यापार करने वालों में हड़कंप मच गया. व्यापारियों के अनुसार ये मिलावट सरसों के दाम को लेकर की जा रही है. क्योंकि सरसों का दाम इस समय लगभग 5 हजार 500 रुपए क्विंटल चल रहा है.अधिक मुनाफे के लालच में इस तरह की मिलावट को अंजाम दिया जा रहा है. बताया जाता है कि मिलावट वाला ये लॉट राजस्थान और हरियाणा से आया है.

अब सिंथेटिक सरसों भी मार्केट में (ETV BHARAT)

तेल मिल संचालक बाहर से बड़ी मात्रा में मंगाते हैं सरसों

बता दें कि शहर में लगभग करीब 50 ऑयल इंडस्ट्रीज हैं, जिनमें तेल का निर्माण होता है. इनके संचालक लोकल के अलावा बाहर से भी बड़ी मात्रा में सरसों खरीदते हैं. ये बड़े व्यापारी अपने स्तर पर ही इस सरसों का परीक्षण करते हैं. जिसके लिए कई संस्थानों पर उनकी लैब भी है. व्यापारियों का कहना है कि लगभग 41% तेल की मात्रा सरसों में पाए जाने पर ही वे लोग मूल्य निर्धारित कर खरीदते हैं. हाल ही में राजस्थान व हरियाणा से खरीदी गई सरसों के एक लॉट में नकली सरसों मिला है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कहीं आप भी तो नहीं पी रहे मिलावट वाला दूध, घर में आसानी से करें असली-नकली की पहचान

शिवपुरी में नशा व मिलावट के खिलाफ अभियान, कांग्रेस विधायक ने सूचना देने वालों को घोषित किया इनाम

सरसों के दाने पानी में डाले तो मिट्टी बन गए

मुरैना मिलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजीव जिंदल ने बताया "मुरैना शहर की डीके एडिबल ऑइल फैक्ट्री के संचालक ने हाल ही में सरसों का एक बड़ा लॉट खरीदा. इसका परीक्षण करने के लिए जैसे ही उसे पानी में डाला गया तो बड़ी मात्रा में सरसों के सीमेंट से बने हुए दाने पानी में नीचे डूब गए और असली सरसों राई के रूप में सामने आई. जब इन डूबे सरसों के दानों को देखा गया तो वह मिट्टी बन गए और घुल गए. इस तरह से अन्य लॉट को भी देखा गया तो यही स्थिति देखने को मिली."

ABOUT THE AUTHOR

...view details