मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में महंगा फोन देख ले उड़े बदमाश, हाथ मलते रह गए सब इंस्पेक्टर साहब! - Morena Sub Inspector Robbed

मुरैना में बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर का मोबाइल लूट लिया. एसपी कार्यालय में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जय अरोरा अपने घर जा रहे थे. तभी सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में 2 बाइक सवार पहुंचे और उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गए. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

MORENA SUB INSPECTOR ROBBED
मुरैना में सब इंस्पेक्टर से दिनदहाड़े लूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 25, 2024, 1:54 PM IST

मुरैना: शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धरमिन होटल के पास बीती रात बदमाश सब इंस्पेक्टर का फोन लूटकर भाग गए. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जय अरोरा अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान 2 बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से झपट्टा मार मोबाइल लूट लिया और मौके पर से फरार हो गए. इंस्पेक्टर ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने तेज गति से निकले और अदृश्य हो गए.

पुलिस बदमाशों की कर रही है तलाश

इस घटना के बाद सब इंस्पेक्टर ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधिकारियों और कोतवाली थाना प्रभारी को दी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं, पूरी घटना सीसीटीवी कैद हो गई है. जिसमें 2 युवक बाइक से जाते दिख रहे हैं. पुलिस दोनों की पहचान करने में जुटी हुई है. इस मामले में थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार का कहना है कि "हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की कोशिश कर रहे हैं."

बदमाशों ने सब इंस्पेक्टर का मोबाइल लूटा (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर दिनदहाड़े लूटा PNB बैंक, लाखों रुपए लेकर फरार हुए बदमाश

खौफनाक क्राइम, आर्मी ट्रेनी ऑफिसर्स को बंधक बनाकर लूटा, गर्लफ्रेंड के साथ सामूहिक दुष्कर्म

सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में हुई घटना

बताया गया कि सब इंस्पेक्टर जय अरोरा बीती रात परिजन के लिए सोडा वाटर लेने माधोपुरा पुलिया पर गए हुए थे. वहां से वे वापस पैदल अपने घर सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में जा रहे थे. मोबाइल उनके हाथ में था, तभी पीछे से मौका देखते हुए एक बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने झपट्टा मार कर करीब 55 हजार का आईफोन लूट लिया और तेज गति से बाइक पर भाग निकले. जय अरोरा ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details