मुरैना। चनोटी पंचायत अंतर्गत असिस्टेंट इंजीनियर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि असिस्टेंट इंजीनियर ब्लॉक पंचायत के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे तभी महिला सरपंच के पति और बेटों ने उनके साथ मारपीट की. इंजिनियर ने आरोप लगाया है कि सरपंच के परिजन जबरन पंचायत के निर्माण कार्यों की मूल्यांकन रिपोर्ट और भुगतान कराने का दबाव बना रहे हैं.
इंजीनियर की गाड़ी रोककर मारपीट
मनरेगा के असिस्टेंट इंजीनियर दिलीप अग्रवाल मंगलवार की देर शाम चनोटी पंचायत से निर्माण कार्यों की समीक्षा करके जनपद कार्यालय सबलगढ़ वापस लौट रहे थे. इस दौरान टोंगा महिला सरपंच के पति महावीर शर्मा और उनके 2 बेटे अश्वनी और चेतन ने गौड़ कॉलोनी सबलगढ़ के सामने असिस्टेंट इंजीनियर की गाड़ी को रोक लिया. सरपंच पति ने दिलीप अग्रवाल से कहा कि "मनरेगा के जो बिल रुके पड़े हैं उनका मूल्यांकन कर जल्दी से भुगतान कराओ." अस्सिटेंट इंजीनियर ने उसे बताया कि बिल उच्च अधिकारियों के पास रुके हुए हैं. जिसके बाद सरपंच पति और दोनों बेटों ने अस्सिटेंट इंजीनियर को गाड़ी से खींचकर उनके साथ मारपीट कर दी.
ये भी पढ़ें: |