ETV Bharat / state

दुबई से भोपाल पहुंची इंटरनेशनल फ्लाइट, समिट में पहुंचे अडानी सहित 25 उद्योगपति - FLIGHT REACH BHOPAL FROM DUBAI

भोपाल एयरपोर्ट को 4 दिनों के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुविधाएं दी जा रही हैं. समिट में शामिल होने अडानी सहित विदेश उद्योगपति पहुंचे.

FLIGHT REACH BHOPAL FROM DUBAI
समिट में पहुंचे अडानी सहित 25 उद्योगपति (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 3:53 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के कारण भोपाल के राजा भोज विमानतल को 4 दिन के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं. यहां इमीग्रेशन और कस्टम समेत अन्य सेवाओं के लिए काउंटर खोले गए हैं. रविवार और सोमवार को यहां एक इंटरनेशनल फ्लाइट समेत नियमित और 12 विशेष विमान लैंड हुए. जिसमें अडानी समेत अन्य देश-विदेश से उद्योगपति जीआईएस में शामिल होने आए हैं.

मेट्रो सिटीज से सीधे भोपाल पहुंचे निवेशक

राजा भोज विमानतल के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि "भोपाल से खासतौर पर देश की मेट्रो सिटी बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली एवं हैदराबाद के अलावा अहमदाबाद से अच्छी कनेक्टविटी है. इन शहरों के लिए 21 नियमित उड़ाने हैं. ऐसे में अधिकतर निवेशक नियमित फ्लाइटों से भोपाल पहुंचे हैं. इसके साथ ही रविवार से सोमवार के बीच 14 स्पेशल उड़ानें भी भोपाल में लैंड हुई हैं. इन विशेष विमानों से गौतम अडानी, भारत फोर्ज लिमिटेड के बाबा एन कल्याणी समेत 25 से अधिक निवेशक भोपाल आए हैं.

Bhopal AIRPORT INTERNATIONAL FACILITY
भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल सुविधाएं (ETV Bharat)

वहीं दुबई से एक इंटरनेशनल फ्लाइट भी आई है, जिससे 3 निवेशक भोपाल पहुंचे हैं. बता दें कि वर्तमान में दिल्ली के लिए 5, मुंबई के लिए 3 एवं बेंगलुरु के लिए दो उड़ाने हैं, जबकि शेष शहरों के लिए एक-एक फ्लाइट है.

4 दिनों के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाली सुविधा

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को देखते हुए राजा भोज विमानतल सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. यहां 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच इमीग्रेशन और कस्टम समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाएं दी जा रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है. एयरपोर्ट पर उतरने वाले मेहमानों का स्वागत करने के साथ उनको जीआईएस स्थल तक लाने के लिए एयपोर्ट पर अधिकारी तैनात किए गए हैं. जिससे निवेशकों को भोपाल में कोई परेशानी नहीं हो.

नियमित उड़ानों से आए अधिकतर उद्योगपति

भोपाल में जो नियमित उड़ानों से मेहमान आए, उनमें जिम्बाबे के उपमंत्री सहित 10 देशों के राजदूत, 8 देशों के उच्चायुक्त, 7 देशों के कांसुलेट जनरल सहित 133 विदेशी प्रतिभागी शामिल हैं. इसके अलावा प्रमुख उद्योगपति, देश की 300 से अधिक अग्रणी कंपनियों के अध्यक्ष, एमडी, सीईओ भी मेट्रो सिटीज से आने वाली फ्लाइटों से भोपाल पहुंचे. हालांकि अंडानी समेत करीब 25 उद्योगपति 14 विशेष विमानों से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए राजा भोज विमानतल पहुंचे.

भोपाल: मध्य प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के कारण भोपाल के राजा भोज विमानतल को 4 दिन के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह सेवाएं मुहैया कराई जा रही हैं. यहां इमीग्रेशन और कस्टम समेत अन्य सेवाओं के लिए काउंटर खोले गए हैं. रविवार और सोमवार को यहां एक इंटरनेशनल फ्लाइट समेत नियमित और 12 विशेष विमान लैंड हुए. जिसमें अडानी समेत अन्य देश-विदेश से उद्योगपति जीआईएस में शामिल होने आए हैं.

मेट्रो सिटीज से सीधे भोपाल पहुंचे निवेशक

राजा भोज विमानतल के डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि "भोपाल से खासतौर पर देश की मेट्रो सिटी बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली एवं हैदराबाद के अलावा अहमदाबाद से अच्छी कनेक्टविटी है. इन शहरों के लिए 21 नियमित उड़ाने हैं. ऐसे में अधिकतर निवेशक नियमित फ्लाइटों से भोपाल पहुंचे हैं. इसके साथ ही रविवार से सोमवार के बीच 14 स्पेशल उड़ानें भी भोपाल में लैंड हुई हैं. इन विशेष विमानों से गौतम अडानी, भारत फोर्ज लिमिटेड के बाबा एन कल्याणी समेत 25 से अधिक निवेशक भोपाल आए हैं.

Bhopal AIRPORT INTERNATIONAL FACILITY
भोपाल एयरपोर्ट को इंटरनेशनल सुविधाएं (ETV Bharat)

वहीं दुबई से एक इंटरनेशनल फ्लाइट भी आई है, जिससे 3 निवेशक भोपाल पहुंचे हैं. बता दें कि वर्तमान में दिल्ली के लिए 5, मुंबई के लिए 3 एवं बेंगलुरु के लिए दो उड़ाने हैं, जबकि शेष शहरों के लिए एक-एक फ्लाइट है.

4 दिनों के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाली सुविधा

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट को देखते हुए राजा भोज विमानतल सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. यहां 23 फरवरी से 27 फरवरी के बीच इमीग्रेशन और कस्टम समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाएं दी जा रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री मोदी के दौरे और देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ाई गई है. एयरपोर्ट पर उतरने वाले मेहमानों का स्वागत करने के साथ उनको जीआईएस स्थल तक लाने के लिए एयपोर्ट पर अधिकारी तैनात किए गए हैं. जिससे निवेशकों को भोपाल में कोई परेशानी नहीं हो.

नियमित उड़ानों से आए अधिकतर उद्योगपति

भोपाल में जो नियमित उड़ानों से मेहमान आए, उनमें जिम्बाबे के उपमंत्री सहित 10 देशों के राजदूत, 8 देशों के उच्चायुक्त, 7 देशों के कांसुलेट जनरल सहित 133 विदेशी प्रतिभागी शामिल हैं. इसके अलावा प्रमुख उद्योगपति, देश की 300 से अधिक अग्रणी कंपनियों के अध्यक्ष, एमडी, सीईओ भी मेट्रो सिटीज से आने वाली फ्लाइटों से भोपाल पहुंचे. हालांकि अंडानी समेत करीब 25 उद्योगपति 14 विशेष विमानों से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल होने के लिए राजा भोज विमानतल पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.