मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फिल्मी हुए मध्य प्रदेश के बदमाश, एक घंटे में दो जगहों पर की लूटपाट - MORENA MISCREANTS LOOTED

मुरैना के सरायछौला थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट, शराब दुकान व पेट्रोल पंप पर की वारदात

MORENA SARAYCHAULA AREA LOOT NEWS
मुरैना के सरायछौला थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों ने की लूटपाट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2024, 2:02 PM IST

मुरैना:सरायछौला थाना क्षेत्र में एक शराब ठेके पर बाइक सवार 4 हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इससे पहले इन्हीं बदमाशों ने गौसपुर पुलिया स्थित एक पेट्रोल पंप पर भी बंदूक की दम पर लूट की थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.

शराब के ठेके पर बदमाशों ने की लूटपाट

ये घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार 4 बदमाश हथियार लेकर शराब के ठेके पर पहुंचते हैं. मौके पर सेल्समैन पर एक बदमाश गन तान देता है और दो बदमाश शराब और गल्ले में रखे कैश की लूटपाट करते हैं. उसके बाद चारों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से भाग जाते हैं. यह पूरा घटनाक्रम शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसमें नकाबपोश बदमाश हथियार के दम पर लूटपाट करते हुए दिख रहे हैं. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. शराब ठेकेदार हरवीर गुर्जर ने बताया, '' मैं ग्वालियर में था, मेरे पास सेल्समैन का फोन आया था. उसने मुझे बताया कि हथियारबंद बदमाश दुकान से रुपए और शराब लूटकर ले गए हैं. सैल्समेन के अनुसार ये बदमाश लोकल के हैं, क्योंकि उनकी भाषा मुरैना जैसी थी.''

जानकारी देते हुए शराब ठेकेदार और एएसपी अरविंद्र ठाकुर (ETV Bharat)

कुछ देर पहले पेट्रोल पंप पर भी हुई थी लूट

इस वारदात के पहले इन्हीं बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की थी. गौसपुर की पुलिया स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार 4 बदमाश पहुंचे और मुनीम को हथियार दिखाते हुए उसे केबिन में ले गए. बदमाशों ने मुनीम के साथ मारपीट की और 25 हजार रु लूटकर फरार हो गए. यह पूरी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश तब भाग चुके थे. गनीमत यह रही कि वारदात से थोड़ी देर पहले ही ढाई लाख रुपए पेट्रोल पंप मालिक घर ले जा चुके थे. पेट्रोल पंप की वारदात के बाद इन्हीं बदमाशों ने शराब के ठेके पर लूट की है. सभी बदमाश पूरी प्लानिंग के तहत लूट को अंजाम देने आए थे.

ये भी पढ़ें:

खौफनाक क्राइम, आर्मी ट्रेनी ऑफिसर्स को बंधक बनाकर लूटा, गर्लफ्रेंड के साथ सामूहिक दुष्कर्म

मुरैना में किसका राज? हथियारों के दम पर लूट, दुकानदारों की धुनाई है न्यू नॉर्मल

मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उधर इस मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद ठाकुरने बताया, '' यह घटना मेरे संज्ञान में आई है. वीडियो भी देखा है. यह वही बदमाश हैं, जो पेट्रोल पंप पर लूटकर फरार हुए है. इसके बाद इन्ही बदमाशों ने शराब ठेका पर पहुंचकर लूटपाट की है. इनके खिलाफ मामला दर्जकर लिया गया है और संभवत आरोपियों की भी पहचान हो चुकी है, लेकिन पुलिस अपने स्तर पर और पहचान कर रही है. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details