मुरैना:सरायछौला थाना क्षेत्र में एक शराब ठेके पर बाइक सवार 4 हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. इससे पहले इन्हीं बदमाशों ने गौसपुर पुलिया स्थित एक पेट्रोल पंप पर भी बंदूक की दम पर लूट की थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
शराब के ठेके पर बदमाशों ने की लूटपाट
ये घटना गुरुवार शाम की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार 4 बदमाश हथियार लेकर शराब के ठेके पर पहुंचते हैं. मौके पर सेल्समैन पर एक बदमाश गन तान देता है और दो बदमाश शराब और गल्ले में रखे कैश की लूटपाट करते हैं. उसके बाद चारों बदमाश बाइक पर सवार होकर मौके से भाग जाते हैं. यह पूरा घटनाक्रम शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जिसमें नकाबपोश बदमाश हथियार के दम पर लूटपाट करते हुए दिख रहे हैं. फिलहाल घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. शराब ठेकेदार हरवीर गुर्जर ने बताया, '' मैं ग्वालियर में था, मेरे पास सेल्समैन का फोन आया था. उसने मुझे बताया कि हथियारबंद बदमाश दुकान से रुपए और शराब लूटकर ले गए हैं. सैल्समेन के अनुसार ये बदमाश लोकल के हैं, क्योंकि उनकी भाषा मुरैना जैसी थी.''
कुछ देर पहले पेट्रोल पंप पर भी हुई थी लूट
इस वारदात के पहले इन्हीं बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप पर लूट की थी. गौसपुर की पुलिया स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार 4 बदमाश पहुंचे और मुनीम को हथियार दिखाते हुए उसे केबिन में ले गए. बदमाशों ने मुनीम के साथ मारपीट की और 25 हजार रु लूटकर फरार हो गए. यह पूरी घटना भी सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश तब भाग चुके थे. गनीमत यह रही कि वारदात से थोड़ी देर पहले ही ढाई लाख रुपए पेट्रोल पंप मालिक घर ले जा चुके थे. पेट्रोल पंप की वारदात के बाद इन्हीं बदमाशों ने शराब के ठेके पर लूट की है. सभी बदमाश पूरी प्लानिंग के तहत लूट को अंजाम देने आए थे.