मुरैना: 2017 के बाद फिर से मुरैना में रोटरी क्लब द्वारा स्वास्थ्य महाकुम्भ का आयोजन किया जा रहा है. जिसको लेकर रविवार को न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई. जिसमें मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष और रोटरी मेडिकल मिशन राहत आयोजन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर सहित राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा शामिल हुए. इस बैठक की अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह तोमर ने की. यह कैंप 26 मार्च से 2 अप्रैल तक चलेगा.
मरीजों का किया जाएगा निशुल्क इलाज
न्यू कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा, "मध्य प्रदेश शासन गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं सहित हर वर्ग के व्यक्ति की चिन्ता करती है और जरूरतमंद की मदद करना शासन का दायित्व है. रोटरी मेडिकल मिशन के माध्यम से मुरैना और मुरैना के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जाएगा. 2017 के बाद अब पुनः यह आयोजन किया जा रहा है. इसमें दिल्ली एम्स, वेदांता, सर गंगाराम, श्रॉफ हॉस्पिटल, अरविंदो हॉस्पिटल व चिरायु हॉस्पिटल भोपाल के डॉक्टर्स मरीजों का नि:शुल्क इलाज करेंगे."
जिला अस्पताल मुरैना में ब्लड बैंक खोला जाएगा (ETV Bharat) जिला अस्पताल में खोला जाएगा ब्लड बैंक
राज्यसभा सदस्य विवेक तंखा ने कहा, "यह कार्य मानव सेवा का उत्तम उदाहरण है. राहत मेडिकल मिशन के माध्यम से अभी तक हम लाखों लोगों को लाभ प्रदान कर चुके है. इस स्वास्थ्य महाकुंभ में दिल्ली के एम्स, वेदांता, गंगाराम हॉस्पिटल, सोफ हॉस्पिटल, अरविंदो हॉस्पिटल और भोपाल का चिरायू हॉस्पिटल सक्रिय रूप से सहयोग करेगा. इसके अलावा दिल्ली के अति विशिष्ट चिकित्सक मुरैना आकर अपना परामर्श और चिकित्सा प्रदान करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में ब्लड बैंक बनाया जाएगा."
गंभीर बीमारियों का होगा इलाज
रोटरी रीजनल मेडीकल मिशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैनने बताया, "26 मार्च से 2 अप्रैल तक यानि 7 दिनों तक इस शिविर में जिलेभर से आए मरीजों की गंभीर बीमारियों का डॉक्टर चेकअप करेंगे और निशुल्क इलाज मुहैया कराएंगे. पूर्व प्रांतपाल डॉ. वीरेंद्र कुमार गंगवाल ने साल 2017 में आयोजित रोटरी मेडीकल मिशन राहत की विस्तृत जानकारी दी." इस अवसर पर आयुक्त ग्वालियर-चम्बल संभाग मनोज खत्री, कलेक्टर अंकित अष्ठाना, महापौर शारदा सोलंकी, विधायक दिनेश गुर्जर, पूर्व विधायक राकेश मावई, परशुराम मुदगल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाहा, जिपं अध्यक्ष आरती गुर्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे.