ETV Bharat / state

जीतू पटवारी ने की मोहन यादव की तारीफ, बोले-मंत्रियों को खुली छूट दे रखी है - JEETU PATWARI PRAISED MOHAN YADAV

बड़वानी पहुंचे जीतू पटवारी ने कहा, मुख्यमंत्री मोहन यादव की जितनी तारीफ करो उतना कम है. मंत्रियों को खुली छूट दे रखी है.

Jeetu Patwari praised Mohan Yadav
जीतू पटवारी ने की मोहन यादव की तारीफ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 10:50 PM IST

Updated : Jan 19, 2025, 10:59 PM IST

बड़वानी: 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान के तहत मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बड़वानी पहुंचे. यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए जीतू पटवारी ने कहा, ''मुख्यमंत्री मोहन यादव की जितनी तारीफ करो उतना कम है. वे हर बार 5 हजार करोड़ से कम का कर्ज नहीं लेते हैं. मंत्रियों को खुली छूट दे रखी है. खूब लूटो मध्य प्रदेश को.''

सौरभ शर्मा मामले में लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, ''मध्य प्रदेश में राम राज्य आ गया है, क्योंकि यहां 55 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये एक कार में खुले पड़े रहते हैं. एक महीना बीतने के बाद भी इस धनराशि का कोई मालिक सामने नहीं आया है.' उन्होंने सौरभ शर्मा मामले में गंभीर आरोप लगाए और जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए. उनके मुताबिक, ''इस मामले की जांच तीन विभाग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.''

जीतू पटवारी का भाजपा सरकार पर तंज (ETV Bharat)

सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया जाए
जीतू पटवारी ने कहा कि, ''मामले में किसी को गिरफ्तार या पूछताछ नहीं की गई है. जाहिर है जांच रुक गई है. इसके पीछे कौन है इसका पता लगाना जरूरी है.'' जीतू पटवारी ने जांच को जल्द और पारदर्शी तरीके से अंजाम देने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके.जीतू पटवारी ने सरकार से यह मांग की कि सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी की जाए और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि भ्रष्टाचार का सच सामने आ सके.''

कांग्रेस देश की आत्मा की पार्टी
बड़वानी में पत्रकारों से चर्चा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय द्वारा कांग्रेस को नई मुस्लिम लीग करार दिए जाने पर टिप्पणी करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि, ''कांग्रेस इस देश की आत्मा संविधान और विचारों की पार्टी है. इस देश के विभिन्न देवताओं और महापुरुषों ने मानवता की रक्षा करने को कहा है, और कहा है कि सृष्टि केवल प्रेम से चल सकती है.''

कांग्रेस के राज्य में संविधान सुरक्षित था
जीतू पटवारी ने कहा कि, ''इसी के तारतम्य में कांग्रेस प्रेम, त्याग, तपस्या, बलिदान व क्षमा के मार्ग पर चली है. कांग्रेस ने देश को आजाद कराने में भी बलिदान दिया और देश की उन्नति में भी. इसलिए संविधान बचाने के लिए भी बलिदान देना पड़ा तो खून का आखिरी खतरा भी बहा देंगे.'' उन्होंने कहा देश के प्रबुद्ध जन और जनता जानती है कि कांग्रेस के राज्य में संविधान सुरक्षित था.''

भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या की कोशिश
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, ''आज देश में हिटलरशाही का माहौल है. भाजपा लोकतंत्र की हत्या और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. आज लोगों के अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. मीडिया के अधिकारों को भी दबाया जा रहा है, कई बार उनको बैन किया जा रहा है.'' उमंग सिंघार ने कहा, ''बापू के सिद्धांत, अम्बेडकर जी के सिद्धांतों की रक्षा करना हमारा काम है.''

बड़वानी: 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' अभियान के तहत मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार बड़वानी पहुंचे. यहां आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने सीएम डॉ. मोहन यादव पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए जीतू पटवारी ने कहा, ''मुख्यमंत्री मोहन यादव की जितनी तारीफ करो उतना कम है. वे हर बार 5 हजार करोड़ से कम का कर्ज नहीं लेते हैं. मंत्रियों को खुली छूट दे रखी है. खूब लूटो मध्य प्रदेश को.''

सौरभ शर्मा मामले में लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि, ''मध्य प्रदेश में राम राज्य आ गया है, क्योंकि यहां 55 किलो सोना और 10 करोड़ रुपये एक कार में खुले पड़े रहते हैं. एक महीना बीतने के बाद भी इस धनराशि का कोई मालिक सामने नहीं आया है.' उन्होंने सौरभ शर्मा मामले में गंभीर आरोप लगाए और जांच एजेंसियों पर सवाल उठाए. उनके मुताबिक, ''इस मामले की जांच तीन विभाग कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.''

जीतू पटवारी का भाजपा सरकार पर तंज (ETV Bharat)

सौरभ शर्मा को गिरफ्तार किया जाए
जीतू पटवारी ने कहा कि, ''मामले में किसी को गिरफ्तार या पूछताछ नहीं की गई है. जाहिर है जांच रुक गई है. इसके पीछे कौन है इसका पता लगाना जरूरी है.'' जीतू पटवारी ने जांच को जल्द और पारदर्शी तरीके से अंजाम देने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके.जीतू पटवारी ने सरकार से यह मांग की कि सौरभ शर्मा की गिरफ्तारी की जाए और उसे सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि भ्रष्टाचार का सच सामने आ सके.''

कांग्रेस देश की आत्मा की पार्टी
बड़वानी में पत्रकारों से चर्चा में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय द्वारा कांग्रेस को नई मुस्लिम लीग करार दिए जाने पर टिप्पणी करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि, ''कांग्रेस इस देश की आत्मा संविधान और विचारों की पार्टी है. इस देश के विभिन्न देवताओं और महापुरुषों ने मानवता की रक्षा करने को कहा है, और कहा है कि सृष्टि केवल प्रेम से चल सकती है.''

कांग्रेस के राज्य में संविधान सुरक्षित था
जीतू पटवारी ने कहा कि, ''इसी के तारतम्य में कांग्रेस प्रेम, त्याग, तपस्या, बलिदान व क्षमा के मार्ग पर चली है. कांग्रेस ने देश को आजाद कराने में भी बलिदान दिया और देश की उन्नति में भी. इसलिए संविधान बचाने के लिए भी बलिदान देना पड़ा तो खून का आखिरी खतरा भी बहा देंगे.'' उन्होंने कहा देश के प्रबुद्ध जन और जनता जानती है कि कांग्रेस के राज्य में संविधान सुरक्षित था.''

भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या की कोशिश
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, ''आज देश में हिटलरशाही का माहौल है. भाजपा लोकतंत्र की हत्या और संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है. आज लोगों के अभिव्यक्ति के मौलिक अधिकार को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. मीडिया के अधिकारों को भी दबाया जा रहा है, कई बार उनको बैन किया जा रहा है.'' उमंग सिंघार ने कहा, ''बापू के सिद्धांत, अम्बेडकर जी के सिद्धांतों की रक्षा करना हमारा काम है.''

Last Updated : Jan 19, 2025, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.