मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंद सेकंड में बाइक चुराकर हो जाता था फरार, अब मुरैना पुलिस के हत्थे चढ़ा 35 हजार का इनामी बदमाश, 16 बाइकें बरामद - Morena police arrested two thieves - MORENA POLICE ARRESTED TWO THIEVES

मुरैना की सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक के ऊपर 35 हजार रुपए का इनाम भी था. इनामी चोर चंद सेकंड में बाइकें पार कर देता था, जिसमें उसका साथी भी मदद करता था. दोनों चोरों के पास से पुलिस ने 16 बाइकें व एक कट्टा बरामद किया है.

Morena police arrested two thieves
मुरैना पुलिस ने 35 हजार के इनामी चोर व उसके साथी को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 9:33 AM IST

मुरैना पुलिस ने 35 हजार के इनामी चोर व उसके साथी को किया गिरफ्तार

मुरैना.मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, यहां के सिविल लाइन थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर 35 हजार के इनामी अन्तर्राज्यीय चोर के साथ उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है. साथ ही इन दोनों के पास से पुलिस ने चोरी की 16 बाइकें भी बरामद की हैं. इनामी बदमाश के खिलाफ चोरी, लूट, अपहरण, बलात्कार और आबकारी एक्ट जैसे एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है.

चोरी के अलावा 14 संगीन मामले दर्ज

एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया, ' सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे स्थित काका ढाबा के पास एक इनामी चोर खड़ा हुआ है. सूचना पर थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ बताए गए स्थान पर रेड की. पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने पीछा करते हुए उसे दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास एक 315 बोर का कट्टा और दो जिंदा राउंड मिले हैं. इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर थाने लाई. सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम प्रवीण कुशवाह निवासी पिपरसा बताया. पुलिस ने उसका आपराधिक रिकॉर्ड टटोला तो पता चला कि मुरैना व धौलपुर में उसके खिलाफ लूट, चोरी, अपहरण, बलात्कार व आबकारी एक्ट जैसी संगीन धाराओं पर करीब 14 मामले दर्ज हैं. साथ ही पुलिस द्वारा उसपर इनाम भी घोषित है.'

मुरैना पुलिस ने 35 हजार के इनामी चोर व उसके साथी को किया गिरफ्तार

एक और चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी ने बताया कि वह अपने पांच अन्य साथियों की मदद से ग्वालियर, धौलपुर, मुरैना, जौरा व कैलारस में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके घर के पास स्थित गौड़ा से 11 चोरी की बाइक बरामद की. इसके साथ ही उसके एक अन्य साथी शिवा लोधी को शिकारपुर फाटक के पास से गिरफ्तार कर चोरी की 5 बाइक भी बरामद की. शिवा ने चोरी की बाइक अपने खेत की तिवरिया में छिपाकर रखी हुई थी.

ये भी पढ़ें:

हाईटेक गिरफ्तारी, ड्रोन की मदद से इंदौर पुलिस ने पकड़ा फरार आरोपी, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा

बुरहानपुर में पावरलूम मशीन बनी टीबी रोग की वजह, चपेट में आते हैं हजारों लोग, हैरान कर देंगे आंकड़े

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस

पुलिस उसके अन्य साथियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है. फरार आरोपियों से चोरी की और बाइक बरामद होने का पुलिस को अनुमान है. बरामद बाइकों में मुरैना, ग्वालियर, धौलपुर सहित अन्य जगह की बाइकें शामिल हैं. पुलिस उनके चेसिस नंबर से मालिकों का पता लगाने में जुटी हुई है. साथ ही फरार चल रहे आरोपियों की तलाश भी तेजी से की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details