मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में मौत वाला सफर कर रहे हैं लोग, सभी जिम्मेदार बेखबर, यातायात व्यवस्था चौपट - Morena Passengers Sit Bus Roof - MORENA PASSENGERS SIT BUS ROOF

मुरैना में लोग जान हथेली पर लेकर सफर करते नजर आ रहे हैं. लोग वाहनों की छत पर बैठकर सफर कर रहे हैं. यहां तक की लोग वाहनों की छतों पर लेटकर यात्रा कर रहे हैं. प्रशासन कार्रवाई के नाम पर बस खानापूर्ति करती है. इस बात का वाहन चालक फायदा उठा रहे हैं.

MORENA PASSENGERS SIT BUS ROOF
बस की छत में बैठकर यात्रा कर रहे लोग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 9:37 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में सवारी वाहनों की छत पर बैठ कर लोग सफर कर रहे हैं. यहां के लोग कई वर्षों से इसी तरह जान जोखिम में डालकर सफर करते आ रहे हैं. वाहन पलटने से कई बड़े हादसे हुए हैं. जिसमें छत पर बैठे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. घटना होने के बाद प्रशासन दो चार दिन वाहनों पर कार्रवाई कर चैन की नींद सो जाता है. वाहन चालक भी प्रशासन की इस कमजोरी का फायदा उठाकर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं.

मुरैना में जान हथेली पर लेकर सफर कर रहे यात्री (ETV Bharat)

जान हथेली पर लेकर सफर कर रहे लोग

नेशनल हाइवे-552 पर बस ऑपरेटर से लेकर के यात्री तक अपनी जान की परवाह किए बिना सफर करते हैं. ऐसा इसलिए कह रहे हैं, कि इन दिनों कई वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल हो रहे हैं. जिनमें यात्रियों से लेकर छात्र अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोई बस के ऊपर बैठकर तो कोई बस के गेट पर लटक कर सफर कर रहा है.

टमटम की छत पर लेटकर सफर कर रहा युवक

बड़े वाहन क्या छोटे वाहन भी, छतों पर सवारियों को बैठाकर सफर करने में पीछे नहीं है. यहां तक की टमटम चालक भी गाड़ी की छत पर सवारियों को बैठा रहे हैं. एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टमटम की छत पर पहले सीमेंट की चादर चढ़ाई गई. इसके बाद उस पर दो व्यक्तियों को बैठाया गया. जिसमें से एक युवक तो बैठा रहता है, लेकिन दूसरा उन चादरों पर लेट कर सड़क के चारों तरफ का नजारा देखते हुए सफर करता नजर आ रहा है.

प्रशासन की लापरवाही उजागर

अगर बात की जाए एक और अन्य वीडियो कि, तो मिनी वैन में छात्र पीछे लटके हुए नजर आ रहे हैं. जिनकी पीठ पर बैग अलग से टंगा हुआ है और सफर कर रहे हैं. ये वीडियो दर्शाते हैं कि परिवहन विभाग और यातायात पुलिस कितना ओवरलोडेड वाहन और लापरवाह वाहन चालकों को लेकर मुस्तैद है. इस मामले को लेकर के आरटीओ अर्चना परिहार से ETV भारत की टीम ने बात करने की कोशिश की, तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

यहां पढ़ें...

जान जोखिम में डालकर बस की छत पर यात्रा कर रहे बच्चे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

निवाड़ी में यातायात व्यवस्था चौपट, क्षेत्र में बेखौफ दौड़ रहे हैं ओवरलोड वाहन

ऐसे लोगों पर की जाएगी कार्रवाई

इस मामले में एडीएम सीबी प्रसाद का कहना है कि "आरटीओ लगातार कार्रवाई करती है और कर रही है. हाल में उन्होंने स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि जिन वाहनों की आप बात कर रहे हो वो वीडियो उनको भेज रहा हूं और कार्रवाई करने के लिए बोलता हूं. जो लोग इस तरह से सफर कर रहे हैं वो गलत है. वहीं, एएसपी डॉ. अरविंद ठाकुरका कहना है, कि परिवहन विभाग और यातायात पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. फिर भी अगर ऐसा मामला है तो बात करते हैं आरटीओ से और यातायात पुलिस के साथ मिलकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details