मुरैना। शहर के वार्ड संख्या 47 बजरंग कॉलोनी, गुलाब गार्डन रोड स्थित एक गली में सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि करीब 8 साल पहले गांव को नगर निगम में शामिल किया गया है, लेकिन इतने सालों बाद भी आज तक गांव के इस गली में रोड नहीं बनाया गया. कई नेता और अधिकारियों को इसकी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
पानी निकास की नहीं है व्यवस्था
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या होती है. जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने कीचड़ में बैठकर धरना प्रदर्शन किया. वहीं, गली में पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण पूरी गली दलदल में तब्दील हो गई है. आलम यह है कि लोग बाहर अपने काम पर नहीं जा पर रहे हैं और बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहें हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पार्षद से लेकर कृषि मंत्री सहित कई अधिकारियों को निवेदन किया जा चुका है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
ग्रामीणों ने इंजीनियर को घेरा
महिलाओं ने बताया कि जलभराव की समस्या तो पहले से ही थी, लेकिन बारिश में इतना जलभराव हो जाता है कि गंदा पानी घरों में घुस जाता है. कीड़े मकोड़े भी घर में आ जाते हैं, जिससे बच्चों को खतरा रहता है. लोगों ने प्रशासन, राजनेता और पार्षद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और स्थानीय पार्षद पर भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया. मौके पर पहुंचे नगर निगम की एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ललित शर्मा को मोहल्ले वालों ने घेर लिया और जमकर कहासुनी की.