मुरैना: सरकारें विकास के कितने भी दावे कर ले, लेकिन उनके दावों की पोल अक्सर बारिश में खुल ही जाती है. मुरैना में भी सरकार के विकास के दावों की पोल खुल गई है. जिले की गौसपुर पंचायत में अभी तक मुक्तिधाम नहीं बना है. मुक्तिधाम नहीं होने के कारण परिजनों को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए चार घंटे तक लाश को रखकर इंतजार करना पड़ा. बारिश बंद होने के बाद महिला का अंतिम संस्कार किया जा सका. घटना का वीडियो भी सामने आया है.
अंतिम संस्कार के लिए 4 घंटे इंतजार करना पड़ा
मुरैना जिले में कई पंचायतें ऐसी हैं, जहां अभी तक मुक्तिधाम नहीं बना है. जिस वजह से बारिश के सीजन में स्थानीय लोगों को शव का अंतिम संस्कार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ताजा मामला गौसपुर पंचायत का है. जहां लगभग 1500 की आबादी वाले छते का पुरा गांव में एक महिला की मौत हो गई थी. परिजन शव को अंतिम संस्कार करने के लिए पास के एक खाली पड़ी सरकारी जमीन में लेकर जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई. परिजनों को बारिश बंद होने के लिए चार घंटे का इंतजार करना पड़ा. बारिश बंद होने के बाद खुले में महिला का अंतिम संस्कार किया गया. खुले में अंतिम संस्कार का वीडियो भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें: |