मुरैना। जिले में बीते रोज जौरा में नैरोगेज ट्रेन का सिंधिया रियासत काल का पुल गिरने से ठेकेदार सहित 6 मजदूर मलबे के नीचे दब गए थे. इस हादसे के लिए रेल विभाग ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हादसे का जिम्मेदार माना है. रेल अधिकारियों ने इस हादसे के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉन्ट्रैक्टर के खिलाफ जौरा थाने में मामला दर्ज कराया है.
100 पहले बनाया गया था पुल
जिले की जौरा जनपद के अंतर्गत आने वाले सिकरौदा गांव के पास सोन नदी पर करीब 100 साल पहले नैरोगेज ट्रेन के संचालन के लिए पुल बनाया गया था. बताते है कि, पुल का निर्माण अंग्रेजों के समय में किया गया था. अभी हाल ही में नैरोगेज ट्रेन को अपग्रेड कर ब्रॉडगेज में परिवर्तित किया गया है. इसलिए रेलवे ट्रैक से लेकर रास्ते में पड़ने वाले सभी पुल-पुलिया का निर्माण नवीन स्तर से कराया गया है. रेल विभाग के इस 100 साल पुराने नैरोगेज ट्रेन के पुल को डिस्मेंटलिंग करने के लिए एक प्राइवेट कॉन्ट्रैक्टर को ठेका दिया था.
नैरोगेज ट्रेन पुल हादसे का जिम्मेदार ठेकेदार
ठेकेदार बीते रोज मंगलवार की सुबह अपने साथ पांच मजदूर लेकर मौके पर पहुंच गया. ठेकेदार की उपस्थिति में मजदूर गैस कटर के जरिये पुल के सरिया काटकर उसे तोड़ रहे थे, तभी अचानक पुल भरभरा कर गिर गया. इस हादसे में ठेकेदार सहित पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हादसे के बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन ) आरडी मौर्या ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका-मुआयना किया. रेल अधिकारियों का कहना है कि, 'ठेकेदार को किसी रेल कर्मचारी की मौजूदगी में पूरी सुरक्षा के साथ काम शुरू करना चाहिए था. यह नियम टेंडर की शर्तों में पहले ही बताए जाते हैं. ठेकेदार ने टेंडर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए लापरवाही पूर्वक मजदूरों से काम शुरू कराया था. इसलिए इस हादसे के लिए ठेकेदार ही पूरी तरह से जिम्मेदार है.'