मुरैना। अमला वीआईपी रोड के विकास में बाधक बन रहे आवासों को ध्वस्त किया गया. अब यहां जमीन समतल करने के बाद वीआईपी रोड को सीधा किया जाएगा. बता दें कि मुरैना शहर की एमएस रोड पर यातायात के भारी दबाव को देखते हुए और बैरियर चौराहे पर लगने वाले जाम के कारण कोतवाली के रास्ते पुलिस लाइन होते हुए हाईवे तक वीआईपी रोड का निर्माण कराया गया था.
15 आवास बन रहे थे बाधक
शहर के मुख्य मार्ग वीआईपी मार्ग के विकास में एसएएफ जवानों के 15 क्वार्टर बाधक बन रहे थे. जिसके कारण मार्ग काफी घुमावदार हो गया था और आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही थी. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर ने पुलिस के आला अधिकारियों से बात की. जिसके बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के बाद नगर निगम ने रविवार को बाधक बन रहे 15 आवासों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नगर निगम आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, कार्यपालन यंत्री नवनीत शर्मा और सहायक यंत्री ऋषिकेश शर्मा नगर निगम की टीम मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: |