मुरैना।जिले के जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलख मंदिर के पास किराए के मकान में सत्यराम कडेरे (60) अपने परिवार के साथ रहता था. उसकी शादी नहीं हुई हुई थी. इसलिए उसके साथ छोटे भाई का बेटा रणवीर उर्फ रंजीत कडेरे व उसकी पत्नी और अन्य लोग रहते हैं. पुलिस को सूचना मिली कि अलख मंदिर के पास एक वृद्ध की हत्या हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है. वह जुआ खेलने का आदी है.
आरोपी पर पहले से हत्या का केस
आरोपी के खिलाफ ग्वालियर के उटीला थाने में पहले भी हत्या का मामला दर्ज हो चुका है. उसके घर पर अपराधी प्रवृत्ति के युवकों का आना-जाना लगा रहता है. यह बात मृतक सत्यराम को अच्छी नहीं लगती थी. वह घर पर आने जाने वाले लोगों को रोकता था. इस बात से नाराज होकर आरोपी रणवीर उससे झगड़ा करता था. घटना वाली रात भी इसी बात को लेकर आरोपी का मृतक के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान तैश में आकर आरोपी ने अपने ताऊ के सिर में लकड़ी दे मारी.