मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में अवैध संबंध से नाराज आपराधिक प्रवृत्ति के युवक ने अपने ताऊ की कर दी हत्या - भतीजे ने की चाचा की हत्या

Morena murder news : मुरैना जिले में एक युवक ने अपने ताऊ के सिर में लकड़ी मारकर हत्या कर दी. घटना जौरा थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि आरोपी ताऊ के अवैध संबंधों से नाराज था. वहीं ये भी बताया जाता है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का है.

Morena murder news
मुरैना में अवैध संबंध से नाराज युवक ने अपने ताऊ की कर दी हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 24, 2024, 1:04 PM IST

मुरैना में अवैध संबंध से नाराज युवक ने अपने ताऊ की कर दी हत्या

मुरैना।जिले के जौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलख मंदिर के पास किराए के मकान में सत्यराम कडेरे (60) अपने परिवार के साथ रहता था. उसकी शादी नहीं हुई हुई थी. इसलिए उसके साथ छोटे भाई का बेटा रणवीर उर्फ रंजीत कडेरे व उसकी पत्नी और अन्य लोग रहते हैं. पुलिस को सूचना मिली कि अलख मंदिर के पास एक वृद्ध की हत्या हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है. वह जुआ खेलने का आदी है.

आरोपी पर पहले से हत्या का केस

आरोपी के खिलाफ ग्वालियर के उटीला थाने में पहले भी हत्या का मामला दर्ज हो चुका है. उसके घर पर अपराधी प्रवृत्ति के युवकों का आना-जाना लगा रहता है. यह बात मृतक सत्यराम को अच्छी नहीं लगती थी. वह घर पर आने जाने वाले लोगों को रोकता था. इस बात से नाराज होकर आरोपी रणवीर उससे झगड़ा करता था. घटना वाली रात भी इसी बात को लेकर आरोपी का मृतक के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े के दौरान तैश में आकर आरोपी ने अपने ताऊ के सिर में लकड़ी दे मारी.

ALSO READ:

आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का

एक ही प्रहार से बृद्ध लहूलुहान होकर जमीन पर तड़पने लगा और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई. इस मामले ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि अन्य लोगों से पता चला है कि वृद्ध की हत्या अनैतिक संबंधों के चलते हुई है. हालांकि आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है और वो जुआ खेलने का आदी है. उसके घर पर लोगों का आना जाना बना रहता था, जो मृतक को अच्छा नहीं लगता था. मृतक के सिर का आगे वाला हिस्सा दबा हुआ था. इसके अलावा उसके शरीर पर कहीं किसी चोट आदि के निशान नहीं थे. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने कोई भारी चीज पटककर हत्या की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details