मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में मोहन यादव ने दोनों हाथों से भरभर के बांटे तोहफे, किया बड़ा वादा - MOHAN YADAV VISIT MORENA

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सुरजनपुर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने जनता के लिए सौगातों की बौछार कर दी. इस दौरान वीडी शर्मा मौजूद रहे.

MOHAN YADAV MEET VD SHARMA
मोहन यादव ने सीएम राइज स्कूल का किया उद्घाटन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 9, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Oct 10, 2024, 11:22 AM IST

मुरैना: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के गृह गांव सुरजनपुर में प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव पहुंचे. जहां उन्होंने उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. साथ ही सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन किया. इस दौरान सीएम के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, वीडी शर्मा और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और मंत्रीगण मौजूद रहे.

सीएम ने सौगातों का खोला पिटारा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभा को संबोधित हुए कहा कि "शिव ही सांसद हैं, तो उनके द्वारा दिए गए सभी प्रस्तावों को मैंने सुरजनपुर की धरा पर मंजूर कर दिया है. कुंवारी नदी पर बांध व एक पुल बनाया जाएगा. बड़े गांव से महेवा, अजनौधा, सिरमिती व डोंगरपुर मार्ग को भी स्वीकृत किया जाता है. इसके अलावा बिजली के तीन सब स्टेशन भी स्वीकृत किए जाते हैं."

तीन कॉलेजों नहीं हो पा रहे संचालित

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमरने कहा कि "आज की सभा में मैं सीएम के समक्ष कोई मांग नहीं रखूंगा. सांसद शिवमंगल तोमर ने जो पत्र मुझे सौंपे उनको मैंने मुख्यमंत्री को स्वीकृत करने दे दिया है, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि भाजपा सरकार ने दिमनी, रिठौरा व रजौधा पोरसा में जो तीन डिग्री कॉलेज खोले थे. वह किन्हीं कारणों से संचालित नहीं हो पा रहे हैं. कॉलेजों को चलाया जाएगा ताे बड़ी संख्या में छात्र व बेटियां पढ़ने के लिए आएंगे." वहीं सीएम ने उक्त तीनों कॉलेज को संचालित बनाए रखने के संबंध में कोई जबाव नहीं दिया."

विधायकों ने शुगर फैक्टरी चलाने का सौंपा पत्र

12 साल से बंद पड़े कैलारस के सहकारी शक्कर कारखाना को फिर से चलाने के लिए पूर्व मंत्री गिर्राज डंडौतिया ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र सौंपा. पत्र में उल्लेख है कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बंद पड़े कारखानों को चालू करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए के फंड का प्रावधान किया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ​सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री शाह को कैलारस शुगर फैक्टरी चलाने पत्र लिखा है. इसलिए चीनी मिल का संचालन ​कराया जाए. इससे 3 विधानसभाओं के 50 हजार किसानों को गन्ना की फसल का अच्छा दाम मिलेगा. सभा को वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र मरैया ने भी संबोधित किया.

यहां पढ़ें...

श्योपुर उप चुनाव से पहले मोहन यादव ने खोला सौगातों का पिटारा, मंत्री के लिए मांगे वोट

हो गया DA का इंतजाम? क्या मोहन सरकार 5000 करोड़ का कर्ज ले कर्मचारियों की दीवाली करेगी रोशन

मुरैना के विकास कार्य में नहीं छोड़ेंगे कसर

मिडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि "प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के पिताजी जिन्होंने अपने गांव सुरजनपुर से उठकर न सिर्फ समाज की सेवा की, बल्कि एक अपनी अलग पहचान भी बनाई. उनकी स्मृति में आज हम ने एक हॉस्पिटल का उद्घाटन किया और सीएम राइज स्कूल का भूमि पूजन किया. माननीय नरेंद्र सिंह भाई साहब जो यहां के विधायक थे और हमारी विधानसभा के अध्यक्ष है. उनकी और हमारे सांसद की मांग पर कई सारे निर्माण कार्यों को भविष्य में बढ़ाने के लिए घोषणा की है. मैं यह अस्वस्थ करता हूं कि मुरैना तहसील और जिले के लिए कोई भी विकास कार्य की कसर नहीं रहेगी."

Last Updated : Oct 10, 2024, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details