मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में बाइक सवार ने रिक्शा चालक को चप्पल से पीटा, आक्रोश में ई-रिक्शा यूनियन, प्रशासन को दी चेतावनी - MORENA Driver BEATEN WITH CHAPPAL - MORENA DRIVER BEATEN WITH CHAPPAL

मुरैना में बीते दिनों बाइक सवार द्वारा एक ई-रिक्शा चालक की सरेआम चप्पलों से पिटाई करने का मामला सामने आया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. मंगलवार को ई रिक्शा यूनियन के सदस्यों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

E RICKSHAW UNION PROTEST
ई रिक्शा यूनियन संघ ने थाने में जमकर की नारेबाजी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 9:30 PM IST

बाइक सवार ने चप्पल से की रिक्शा चालक की पिटाई (ETV Bharat)

मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली स्टेशन रोड पर पिछले दिनों बाइक सवार ने एक ई रिक्शा चालक की सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर ई रिक्शा यूनियन के सदस्यों में भारी आक्रोश है. यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार को एकत्रित होकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे. जहां उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया. अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

चप्पलों से की सरेआम पिटाई

बता दें कि मुरैना के पिपरीपुरा गांव निवासी शीलू कुमार पुत्र हरिराम जाटव बीते तीन रोज सुबह ई रिक्शा लेकर स्टेशन रोड से गुजर रहा था. तभी एक बाइक सवार अचानक उसके रिक्शे से टकरा गया. इसके बाद बाइक सवार रिक्शा चालक को दोषी बताते हुए गाली गलौज करने लगा. साथ ही उसने चप्पलों से ई-रिक्शा चालक की सरेआम पिटाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें...

इंदौर में मुर्गे से की पुजारी की पिटाई, पुलिस ने उसी जगह बदमाशों को बनाया मुर्गा

बुलेट सवार युवकों ने की ट्रैफिक पुलिस की जमकर पिटाई, पुलिस वालों ने भी पीटा

भारतीय मजदूर संघ जिलाध्यक्ष दिया ज्ञापन

एक दलित युवक की सरेआम पिटाई की घटना से ई-रिक्शा यूनियन में आक्रोश फैल गया. भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष बृजकिशोर दंडोतिया के नेतृत्व में सभी ई रिक्शा चालक मंगलवार को स्टेशन रोड थाने पहुंचे. जहां उन्होंने थाना प्रभारी सोनपाल तोमर को ज्ञापन देकर बाइक चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. इस मामले में थाना प्रभारी ने यूनियन के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं कार्रवाई नहीं होने पर रिक्शा यूनियन ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है. CSP राकेश गुप्ता ने बताया कि "मारपीट के वायरल वीडियो का मामला स्टेशन रोड थाने में आया है. उसमे थाना प्रभारी कार्रवाई कर रहे है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details