मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली स्टेशन रोड पर पिछले दिनों बाइक सवार ने एक ई रिक्शा चालक की सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर ई रिक्शा यूनियन के सदस्यों में भारी आक्रोश है. यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार को एकत्रित होकर स्टेशन रोड थाने पहुंचे. जहां उन्होंने थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया. अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
चप्पलों से की सरेआम पिटाई
बता दें कि मुरैना के पिपरीपुरा गांव निवासी शीलू कुमार पुत्र हरिराम जाटव बीते तीन रोज सुबह ई रिक्शा लेकर स्टेशन रोड से गुजर रहा था. तभी एक बाइक सवार अचानक उसके रिक्शे से टकरा गया. इसके बाद बाइक सवार रिक्शा चालक को दोषी बताते हुए गाली गलौज करने लगा. साथ ही उसने चप्पलों से ई-रिक्शा चालक की सरेआम पिटाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
ये भी पढ़ें... |