मुरैना।मुरैना नगर निगम की बकाया वसूली के लिए तीन दिन से धरने पर बैठी मेयर और सभी पार्षदों ने अधिकारियों के आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया है. NHAI के अधिकारियों ने आगामी 20 अप्रैल तक 22 करोड़ 66 लाख रुपये की पूरी राशि एकमुश्त चुकाने के वादा किया है. कलेक्टर ने NHAI अधिकारी से बातचीत करने के बाद मध्यस्थता करते हुए निर्धारित समय मे राशि जमा करवाने का आश्वासन दिया है. कलेक्टर के आश्वासन के बाद मामला फिलहाल शांत हो गया है.
महापौर सहित पार्षद 3 दिन बैठे रहे धरने पर
गौरतलब है कि NHAI से 22 करोड़ 66 लाख की वसूली के लिए महापौर शारदा सोलंकी सहित सभी पार्षद विगत तीन दिन से छोंदा टोल प्लाजा पर धरने पर बैठे थे. दो दिन धरने पर बैठने के बाद बुधवार से पार्षदो ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी. महापौर का कहना था कि NHAI के कांट्रेक्ट की समयावधि पूर्ण होने जा रही है. ऐसे में उनकी बकाया राशि अटक सकती है. इसलिए जब तक बकाया राशि जमा करने के लिए कलेक्टर की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता, उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
ALSO READ: |