मुरैना: मौसम विभाग ने मंगलवार को 3 दिन की भारी बारिश की चेतावनी दी थी. चेतावनी जारी होने के कुछ घंटे बाद ही मंगलवार की रात से बारिश का दौर शुरू हो गया. रात भर रुक-रुक कर बारिश होती रही, तो बुधवार सुबह से देर शाम तक लगातार बारिश जारी रही. पिछले 20 घंटे में जिले में लगभग 80 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. आगामी तीन दिन तक भारी बारिश की स्थिति बताई गई है. बारिश के चलते आम जनजीवन पूरी तरह ठप हो गया और लोगों को अपने-अपने कार्यों के लिए बारिश में भीगकर जाना पड़ा. शहर की कई कॉलोनियों में जलभराव होने कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मुरैना में आफत की बारिश
शहर में मंगलवार की रात से शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर होती रही. जल भराव धीरे-धीरे कम होता रहा, लेकिन बुधवार सुबह से बारिश की झड़ी लगी रही. सुबह से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इधर बारिश के कारण लोग काम नहीं कर पा रहे, तो वहीं जरूरी कार्य के लिए ही लोग भीगते हुए बारिश में जा रहे हैं. बारिश के चलते शहर के प्रमुख मार्गों हाईवे बैरियर चौराहा सहित बाजार पानी से भर गए हैं, वही शहर के तमाम इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोगों का कहना है की नगर निगम द्वारा समय पर नाले-नालियों की सफाई नहीं की जाती और बारिश होते ही जलभराव होने लगता है.