मुरैना में बीजेपी नेता अनिल गोयल के आवास पर जीएसटी छापा, दस्तावेज खंगाले - Morena GST raid
भोपाल जीएसटी की टीम ने मुरैना में भाजपा नेता अनिल गोयल के ठिकाने पर छापा मारा. टीम ने अनिल गोयल के घर पर दस्तावेजों को चेक किया. हालांकि टीम ने मीडिया को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.
मुरैना में बीजेपी नेता अनिल गोयल के आवास पर जीएसटी का छापा
मुरैना।विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह आरोप लगा रहा है कि उनके प्रचार का मुख्य माध्यम ईडी, जीएसटी व सीबीआई है. गुरुवार को मुरैना में एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के लिए सभा कर रहे थे तो वहीं दूसरी ओर जीएसटी सेंट्रल की टीम भाजपा नेता अनिल गोयल के यहां पर कार्रवाई कर रही थी.
बीएसपी प्रत्याशी के करीबी हैं अनिल गोयल
विदित हो कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग चुनावी मैदान में हैं. अनिल गोयल अल्ली उनके काफी करीबी माने जाते हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई संभावित बताई जा रही है. लोगों में भी इस प्रकार की चर्चा है. जब मीडिया ने जीएसटी की टीम से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि अभी कार्रवाई जारी है. अभी कोई भी खुलासा नहीं किया जा सकता है. कार्रवाई करने की वजह भी उन्होंने फिलहाल नहीं बताई है. शहर में इस कार्रवाई को लेकर काफी चर्चा है.
गौरतलब है कि पिछले 10 वर्षों में अनिल गोयल अली की किसी भी फैक्ट्री व प्रतिष्ठान पर किसी टीम ने कार्रवाई नहीं की, क्योंकि वह पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के काफी करीबी माने जाते हैं. लेकिन इस बार उन पर कार्रवाई की गई है और यह शायद उनके आका कहे जाने वाले केएस ग्रुप के अध्यक्ष रमेश चंद्र गर्ग के बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ने का परिणाम हो सकता है. फिलहाल जीएसटी की कार्रवाई से ऐसा प्रतीत होता है कि वह सिर्फ अपनी ताकत का ट्रेलर दिखाना चाहती है, क्योंकि उनकी यह कार्रवाई केवल अनिल गोयल के निवास तक की सीमित रही. उनके किसी भी प्रतिष्ठान पर जीएसटी की टीम नहीं पहुंची है. इस मामले में जीएसटी अधिकारी अधीक्षक विजय कपूर ने बताया कि दस्तावेजों की जांच की है.