मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में छात्रा के अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप, जांच में मामला कुछ और ही निकला - morena girl kidnapping - MORENA GIRL KIDNAPPING

मुरैना के जलालपुर गांव में स्कूल जा रही एक किशोरी को दो बाइक से आए युवकों ने कथित अपहरण कर लिया. रास्ते में ग्रामीणों को देखकर लड़की बाइक से कूद पड़ी और बचाने की गुहार लगाई. वहीं, पुलिस ने कहा कि लड़की अपने मन से लड़के के साथ जा रह थी. अपहरण की कहानी गलत है.

morena girl kidnapping
छात्रा के अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 2:06 PM IST

मुरैना।स्कूल जा रही छात्रा के अपहरण की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया. मामला मुरैना जिले के जोरा थाना क्षेत्र का है. नाबालिग छात्रा घर से स्कूल जा रही थी. इसी दौरान कार में सवार होकर आए दो बदमाशों ने छात्रा को मंडी गेट के पास से अगवा कर लिया और टिकटौल गांव के जंगल की ओर ले जा रहे थे. तभी बदमाशों ने रास्ते में छात्रा को कार से उतारा और बाइक से बिठाकर ले जाने लगे. इस दौरान बाइक ब्रेकर पर अनबैलेंस हो गई और छात्र बाइक से कूद गई.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद ठाकुर (ETV BHARAT)

ग्रामीणों ने बाइक सवार युवक को पकड़ा

इसके बाद छात्रा जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. भीड़ ने छात्रा को लेकर जा रहे बाइक सवार युवक को भी पकड़ लिया. स्थानीय लोगों ने युवक से उसका नाम और पता पूछा लेकिन उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद लोगों ने छात्रा को उसके घर पहुंचाया. इस दौरान बाइक सवार युवक चकमा देकर भाग निकला. छात्रा ने अपने परिजनों को उसके साथ में घटित हुई पूरी दास्तां सुनाई. इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत की.

ये खबरें भी पढ़ें...

1 करोड़ वसूलने गुजरात से 7 लोग पहुंचे कैलारस, दो युवकों का किया अपहरण, पुलिस ने धर दबोचा

बैतूल से नाबालिग का अपहरण कर हैदराबाद ले गया युवक, एक माह तक किया दुष्कर्म

पुलिस ने कहा- लड़का और लड़की मर्जी से साथ जा रहे थे

छात्रा ने पुलिस को बताया कि दो लोग जबरदस्ती उठाकर ले जा रहे थे. उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद ठाकुर ने अपहरण के मामले को सिरे से खारिज कर दिया. उनका कहना है "अपहरण जैसी कोई घटना नहीं है. लड़की और लड़का अपनी मर्जी से जा रहे थे. इन्होंने रास्ते में पेट्रोल भी भरवाया. उसके सीसीटीवी में भी दोनों ऐसा लग रहा है कि राजी से जा रहे हैं. बाद में किसी गांव के पास बाइक ब्रेकर पर डिसबैलेंस हो जाती है जिस वजह से ग्रामीण वहां पकड़ लेते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details