मुरैना: मुरैना जिले में आजादी के 75 साल बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोग श्मशान घाट ना होने पर कूड़े करकट के ढेर में चिताएं जलाने को मजबूर हैं. आरोप है कि तमाम श्मशान घाटों पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिए गए हैं, जिस कारण लोगों को चिता जलने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो अम्बाह ब्लॉक का वायरल हो रहा है. जिसमें ग्रामीण अर्थी को लेकर 5 फीट ऊंची बाउंड्रीवॉल लांघते नजर आ रहे हैं.
दीवार लांघते ग्रामीणों का वीडियो वायरल
वीडियो अंबाह ब्लॉक के गुलाब पुरा का बताया जा रहा है. वीडियो में एक महिला की मौत के बाद ग्रामीण और परिजन शव यात्रा लेकर शांति धाम पहुंचते हैं, लेकिन जिस शांति धाम को शासन और प्रशासन के द्वारा बनाया गया था, उसके रास्ते पर अब दबंगों का कब्जा है. यही वजह है कि, महिला की अर्थी को बाउंड्रीवॉल लांघकर शांति धाम तक पहुंचाया गया. वीडियो में ग्रामीण और परिजन बड़ी ही सावधानी के साथ अर्थी को बाउंड्री की दूसरी तरफ पार करते हुए नजर आ रहे हैं. ग्रामीण को डर था कि बाउंड्री पार करते समय अर्थी गिर न जाए. यही वजह है की पूरी सावधानी के साथ बाउंड्री पार करके शांति धाम में अंतिम संस्कार किया.
Also Read: |