मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चंबल में फिर धांय-धाय! वर्चस्व स्थापित करने दो पक्षों के बीच पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल

Morena Firing Between two Group: मुरैना जिले में वर्चस्व की लड़ाई में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दो पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Firing between two group in morena
मुरैना में दो पक्षों के बीच फायरिंग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 3:29 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 4:25 PM IST

दो पक्षों के बीच पथराव और ताबड़तोड़ फायरिंग

मुरैना। जिले में गुरुवार सुबह मामूली विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच पहले पथराव हुआ, इसके बाद जमकर ताबड़तोड़ गोलियां चली. इस गोलीबारी में एक युवक के घायल होने की खबर है. घटना नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित चौखूटी गांव की है. झगड़े की वजह वर्चस्व की लड़ाई होना बताया जा रहा है. पुलिस नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है. Firing over supremacy in Morena

वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग

जानकारी के अनुसार, जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र स्थित चौखूटी गांव निवासी महेंद्र सिंह गुर्जर सरपंच और बकीला गुर्जर के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. दोनों ही पक्ष गांव में अपनी-अपनी धाक जमाना चाहते हैं. गुरुवार की सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. पहले तो उनके बीच बहसबाजी हुआ, इसके बाद पथराव होने लगा. इसी दौरान एक पक्ष के लोग अवैध हथियार लेकर आ गए, और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. सिर में गिट्टी लगने से वालकेश गुर्जर नामक युवक घायल हुआ है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमले में एक युवक घायल

उधर घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. टीआई रामबाबू यादव का कहना है कि, ''आज गुरुवार सुबह करीब 9 बजे चौखूटी गांव में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है, इसमे सिर में चोट लगने से एक युवक घायल हुआ है. गोली घायल पक्ष की ओर से चलाई गई है. जांच के बाद मामला दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है.''

Also Read:

भिंड में शादी समारोह के दौरान धांय-धांय, इनामी बदमाश ने दिया पुलिस को चैलेंज तो हुई ये हालत

शिवपुरी में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, विरोध करने वाले 2 लोगों को गोली मारी

मुरैना और राजस्थान रेत माफियाओं के बीच फायरिंग, पुलिस ने छापे में बरामद किए कई हथियार

वीडियो वायरल, जांच जारी

इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि ''आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोली चली है, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के लोग हैं. रहा सवाल हथियार का तो ये जांच का विषय है की ये हथियार लाइसेंसी है या अवैध. क्योंकि अभी हथियार थाने में जमा हैं. सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है.''

Last Updated : Feb 29, 2024, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details