मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तलाक के लिए देने जा रहे थे 15 लाख, रास्ते में लड़की पक्ष ने क्यों कर दिया हमला - Morena Fighting Over Divorce - MORENA FIGHTING OVER DIVORCE

मुरैना में तलाक को लेकर चल रहे विवाद में लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष पर हमला कर दिया. हमले में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए.

GIRL SIDE DABANG ATTACKED BOY SIDE
लड़की पक्ष ने लड़के पक्ष पर किया जानलेवा हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 25, 2024, 10:33 PM IST

मुरैना: जिले में दबंगई के साथ हैरान कर देने वाली भी घटना सामने आई है. लड़का-लड़की पक्ष में तलाक को लेकर चल रहे विवाद पर पर लड़के पक्ष के लोग राजीनामा का पैसा लड़की पक्ष को देने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही लड़की पक्ष वालों ने उनपर हमला कर दिया. हमले में तीन लोग घायल बुरी तरह घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

मारपीट का वीडियो आया सामने (ETV Bharat)

राजीनामा का पैसा देने जा रहे लड़के पक्ष पर हमला

यह अजीब मामला मुरैना के पोरसा जनपद के अंतर्गत अटेर का है. स्थानीय निवासी 55 वर्षीय दिनेश कुशवाह के छोटे बेटे मोनू कुशवाह की शादी अंबाह में हुई है. शादी के कुछ सालों बाद ही पति-पत्नी में विवाद शुरू हो गया. विवाद बढ़ते-बढ़ते आखिरकार तलाक तक पहुंच गया. तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. सोमवार को दोनों पक्षों में पंचायत हुई थी जहां लड़के पक्ष द्वारा लड़की पक्ष को 15 लाख राजीनामा देने की बात तय हुई. हर्जाना राशि गुरुवार को कोर्ट के सामने लड़की पक्ष को देनी थी.

लड़की पक्ष ने किया जानलेवा हमला

गुरुवार की सुबह मोनू कुशवाह अपने भाई और पिता के साथ राजीनामा राशि लेकर कोर्ट जा रहा था. रास्ते में मोनू का ससुर, ओमप्रकाश 15-20 लोगों के साथ सारिया, लाठी और डंडे लेकर घेर लिया. दबंगों ने दिनेश कुशवाह के छोटे बेटे मोनू कुशवाह और उसके बड़े भाई नीलेन्द्र कुशवाह पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में तीनों बुरी तरह घायल हो गए. घायल पिता पुत्रों को पोरसा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुरैना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

मुरैना में प्रॉपटी विवाद में जमकर चले लात-घूंसे, बीच सड़क मारपीट का वीडियो आया सामने

मुरैना में पत्नी को मायके जाने से रोकना पति को पड़ा भारी, जान की मांग रहा दुआ

आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है. जिसमें साफ दिख रहा है कि दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी हो रही है. मामले को लेकर मुरैना एएसपी अरविंद ठाकुर ने बताया कि, 'पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. पोरसा थाने में मामले को दर्ज कर लिया गया है.' पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details