मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में BJP ने नए जिला अध्यक्ष की ओट में कैसे साधा जातिगत समीकरण, समझिए? - MORENA DISTRICT BJP PRESIDENT

मुरैना जिला बीजेपी की कमान कमलेश कुशवाहा को सौंपी गई है. इससे बीजेपी को दो विधानसभा सीटों पर खासी मजबूती मिलेगी.

Morena district BJP president
मुरैना जिला बीजेपी की कमान कमलेश कुशवाहा को (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 4:19 PM IST

मुरैना :मुरैना जिला बीजेपी के अध्यक्ष के नाम का ऐलान बुधवार रात को कर दिया गया. जिलाध्यक्ष की कमान कमलेश कुशवाह को सौंपी गई है. कमलेश कुशवाह पार्टी कार्यकर्ताओं में खासे लोकप्रिय माने जाते हैं. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहने के साथ ही वह सालों से बीजेपी के छोटे से लेकर बड़े पदों पर काम कर चुके हैं. कमलेश कुशवाह के नाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने मिठाई बांटना और आतिशबाजी करना शुरू कर दिया. कमलेश कुशवाह ने कहा "सभी को साथ लेकर संगठन और मजबूत करेंगे."

सुमावली के साथ ही दौरा विधानसभा सीट पर मजबूत होगी बीजेपी

मुरैना जिलाध्यक्ष की कमान मिलने के बाद कमलेश कुशवाह ने गुरुवार को पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ.योगेशपाल गुप्ता के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी पूर्व जिलाध्यक्ष के निवास पर पहुंचे, सभी ने मिलकर मिठाई वितरित की. बीजेपी के नए जिलाध्यक्ष कमलेश कुशवाह मूल रूप से जौरा तहसील के रहने वाले हैं. वह अभी तक जिला भाजपा में उपाध्यक्ष पद का दायित्व संभालते रहे हैं. कमलेश कुशवाह जिले के संगठन में महामंत्री भी रह चुके हैं.

मुरैना जिला बीजेपी के अध्यक्ष का ऐलान होने के बाद खुशी का माहौल (ETV BHARAT)

मुरैना जिले में कुशवाह समाज के एक लाख वोट

सूत्रों के अनुसार भाजपा प्रदेश नेतृत्व ने सुमावली विधानसभा क्षेत्र से लेकर जौरा विधानसभा क्षेत्र सहित समूचे जिले के कुशवाह वोटों को साधने के लिए कमलेश कुशवाह को जिला अध्यक्ष पद से नवाजा है. कमलेश कुशवाहा का मुरैना शहर में एक स्कूल भी संचालित करते हैं. बता दें कि मुरैना जिले में कुशवाह समाज के एक लाख से अधिक वोट हैं. इसी को देखते हुए कमलेश कुशवाह को ये जिम्मेदारी दी गई है. 17 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे भाजपा जिला कार्यालय पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कमलेश कुशवाहा पूर्व जिला अध्यक्ष योगेश पाल गुप्ता से पदभार ग्रहण करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details