मुरैना।गौ-कसी मामले मे मुरैना जिले की नूराबाद थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में कुल 9 लोगों को आरोपी बनाया था. इनमें से अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. तीन फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का इनाम घोषित कर नूराबाद की बंगाली कॉलोनी में दो आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर तोड़ने की कार्रवाई की गई है.
कच्चे मकान में हो रही थी गोकशी
मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर नूराबाद कस्बे की बंगाली कॉलोनी में स्थित बिगत 21 जून को स्थित समुदाय विशेष द्वारा कच्चे मकान में गोवंश की हत्या करके गोकशी की जा रही थी. तभी घर के अंदर से खून को निकलता देख अनीपाल सिंह गुर्जर ने घर के झांककर देखा, तो तीन-चार लोग गोवंश को काट रहे थे. उसके बाद आरोपियों ने अनीपाल को देख उस पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की, लेकिन वह वहां से भाग निकला और थाने पहुंच कर पुलिस से शिकायत की. तब तक मामले की सूचना गौ सेवकों को भी लग चुकी थी. उसके बाद पुलिस और गौ सेवकों ने आरोपियों के घर से दो बोरों में भरे गोवंश के मांस को बरामद किया.
पुलिस ने आरोपियों पर किया था इनाम घोषित
उसके बाद पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इनमें से पुलिस ने 5 आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था और एक आरोपी को बीती रात गिरफ्तार किया है. कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले के तीन आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं. इनके नाम शाहरुख, मौसम और इकरार बताए गए हैं. फरार आरोपियों के सिर पर मुरैना पुलिस ने 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया है. इसके साथ ही नूराबाद थाना पुलिस बुधवार को प्रशासन के साथ बुलडोजर लेकर आरोपियो के घर पहुंची. यहां पर पुलिस ने राजस्व विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी जब्बार खां और असगर खा के घर पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया.