मुरैना।जिले में चेन स्नेचिंग की बढ़ती शिकायतों के बाद पुलिस एक्टिव हुई और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.आए दिन जगह जगह हो रही चेन स्नेचिंग से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. कैलारस थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई दो लूट के मामले में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे सोने की लूटी 2 चेन को बरामद कर लिया है.
चेन स्नेचिंग गिरोह का खुलासा
ASP अरविंद ठाकुर ने बताया कि "कैलारस क्षेत्र में नवंबर और जनवरी माह में चेन लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपी राजवीर उर्फ़ राजू जाटव, प्रकाश जाटव निवासी किरावली थाना चिन्नौनी एवं लाला सोनी को गिरफ्तार किया है. प्रकाश कुशवाह बीएसएफ का भगोड़ा सिपाही बताया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई दोनों सोने की चेन बरामद कर ली हैं. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजवीर अपराधी प्रवृत्ति का है. विजयपुर में भी लूट का मामला दर्ज है तथा कैलारस में शराब एवं छेड़छाड़ के मामले दर्ज हैं वहीं लाला सोनी लूट के माल को गलाने का काम करता था."