मुरैना।मध्य प्रदेश केमुरैना में बीएसपी को बुधवार को तगड़ा झटका लगा है. बीएसपी से पूर्व विधायक और विधानसभा चुनाव में दिमनी से प्रत्याशी रहे बलवीर सिंह दंडोतिया ने बुधवार को सागर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष बीजेपी की सदयता ग्रहण कर ली है. उनके भाजपा में शामिल होने पर जिला अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनको बधाई दी है.
भाजपा का थामा दामन
पूर्व विधायक बलवीर सिंह के बीजेपी में शामिल होने से उनके समर्थकों में भारी उत्साह है. उनके भाजपा में शामिल होने का पूरा क्रेडिट न्यू जॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा को जा रहा है. राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि, "डॉ. मिश्रा के इशारे पर ही पूर्व विधायक ने बीएसपी छोड़कर भाजपा का दामन थामा है" उनके बीजेपी में शामिल होने पर जिला अध्यक्ष योगेशपल गुप्ता सहित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बधाई दी है.
अब बीएसपी प्रत्याशी का क्या होगा?
पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया के बीजेपी में शामिल होने से सबसे बड़ा आघात बीएसपी प्रत्याशी रमेश गर्ग को लगा है. राजनीतिक जानकार बताते है कि, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह गुर्जर और पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया उनको बीएसपी का टिकट दिलवाकर लाये थे. इन दोनों के दम पर ही बीएसपी प्रत्याशी लोकसभा चुनाव जीतने का दम्भ भर रहे थे. यह बात वे कई बार अपनी निजी बैठकों में भी बोलते रहते थे कि, शहर की पोलिंग बूथों पर उनको बाहुबलियों से कोई खतरा नहीं है.