मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुरैना में BSP को तगड़ा झटका, पूर्व विधायक बलवीर डंडोतिया ने थामा कमल - Morena BSP leader joins BJP - MORENA BSP LEADER JOINS BJP

देश व प्रदेश में इन दिनों जैसे विपक्षी नेताओं के बीच भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की होड़ सी लगी हुई है. ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता है जब किसी ना किसी पार्टी के नेता भाजपा का हाथ नहीं थामते हों. इसी क्रम में बुधवार को मुरैना में बीएसपी से पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया ने बीजपी के साथ हो लिए.

MORENA BSP LEADER JOINS BJP
मुरैना में बीएसपी को तगड़ा झटका

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 24, 2024, 10:48 PM IST

मुरैना में बीएसपी को तगड़ा झटका

मुरैना।मध्य प्रदेश केमुरैना में बीएसपी को बुधवार को तगड़ा झटका लगा है. बीएसपी से पूर्व विधायक और विधानसभा चुनाव में दिमनी से प्रत्याशी रहे बलवीर सिंह दंडोतिया ने बुधवार को सागर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष बीजेपी की सदयता ग्रहण कर ली है. उनके भाजपा में शामिल होने पर जिला अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनको बधाई दी है.

भाजपा का थामा दामन

पूर्व विधायक बलवीर सिंह के बीजेपी में शामिल होने से उनके समर्थकों में भारी उत्साह है. उनके भाजपा में शामिल होने का पूरा क्रेडिट न्यू जॉइनिंग टोली के प्रदेश संयोजक डॉ. नरोत्तम मिश्रा को जा रहा है. राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि, "डॉ. मिश्रा के इशारे पर ही पूर्व विधायक ने बीएसपी छोड़कर भाजपा का दामन थामा है" उनके बीजेपी में शामिल होने पर जिला अध्यक्ष योगेशपल गुप्ता सहित बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बधाई दी है.

अब बीएसपी प्रत्याशी का क्या होगा?

पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया के बीजेपी में शामिल होने से सबसे बड़ा आघात बीएसपी प्रत्याशी रमेश गर्ग को लगा है. राजनीतिक जानकार बताते है कि, पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह गुर्जर और पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया उनको बीएसपी का टिकट दिलवाकर लाये थे. इन दोनों के दम पर ही बीएसपी प्रत्याशी लोकसभा चुनाव जीतने का दम्भ भर रहे थे. यह बात वे कई बार अपनी निजी बैठकों में भी बोलते रहते थे कि, शहर की पोलिंग बूथों पर उनको बाहुबलियों से कोई खतरा नहीं है.

यहां पढ़ें...

भोपाल कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव का EVM प्लान, बोले- जनता कर रही इस वकील की पैरवी

"न राम, ना रविदास, कांग्रेस को दोनों मंदिरों से नफरत, इसलिए निर्माण का विरोध"- मोदी का चौतरफा वार

बसपा के लोग बोल रहे विश्वासघाती

ग्रामीण क्षेत्रों की पोलिंग बूथों पर उनकी ताकत पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह व पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया हैं. ऐसे में बुधवार पूर्व विधायक बलवीर सिंह दंडोतिया उनको बीच मझधार में छोड़कर चले गए. बहुजन समाज पार्टी के कुछ लोग उनको विश्वासघाती भी बोल रहे हैं. अब बीएसपी प्रत्याशी को ग्रामीण क्षेत्रों की पोलिंग बूथों पर ताकत कौन देगा ? बीएसपी प्रत्याशी के लिए यह सबसे बड़ी संकट की घड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details