मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्टेज पर लड़खड़ाया दूल्हा, भड़की दुल्हन का शादी से इंकार, परिजनों ने दूल्हा और समधी को जमकर पीटा - Morena Bride Refuses Marry - MORENA BRIDE REFUSES MARRY

मुरैना में हो रही एक शादी में दुल्हन ने स्टेज पर ही हिम्मत दिखाते हुए शादी से इंकार कर दिया. वरमाला के लिए स्टेज पर पहुंचा दूल्हा शराब के नशे में लड़खड़ा रहा था. बस दुल्हन को ये नागवार गुजरा फिर क्या था उसके शादी से इंकार करते ही परिजनों ने दूल्हा और समधी की जमकर खबर ली.

GROOM DRUNK REACHED STAGE
दुल्हन ने दिखाई हिम्मत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 9:19 PM IST

मुरैना। शादी में शराब पीना एक दूल्हे को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब दुल्हन ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया. मामला पोरसा ब्लॉक स्थित नगरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां पर बीते दिन भदावली गांव में एक बारात आई हुई थी. शराब के नशे में धुत दूल्हे को स्टेज पर लड़खड़ाते देख दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने शादी करने से इंकार कर दिया. बारातियों के विरोध करने पर दुल्हन के परिजनों ने दूल्हा और समधी को बंधक बनाकर लाठियों से धुनाई कर दी. मामला थाने पहुंचा और दुल्हन के परिजनों ने दहेज में दिए 4 लाख रुपये लेने के बाद दूल्हा और समधी को छोड़ा.

दुल्हन ने दिखाई हिम्मत

17 अप्रैल को भदावली निवासी राजू तोमर की बेटी की शादी थी. उसकी बारात भिंड जिले के पचपेड़ा गांव से आई हुई थी. शादी के दौरान बारात आते ही दरवाजे की रस्म निभाई गई. इसके बाद खाने-पीने का कार्यक्रम सम्पन्न होते ही स्टेज पर वरमाला का प्रोग्राम शुरू हो गया. दुल्हन के स्टेज पर पहुंचते ही दूल्हा खड़ा हुआ तो उसके पैर लड़खड़ाने लगे. यही नहीं उसके मुंह से आ रही शराब की बदबू से दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने हिम्मत दिखाते हुए शादी से इंकार करते हुए वरमाला डालने से इंकार कर दिया.

दुल्हन ने शादी से किया इंकार

बारातियों ने किया हंगामा,दूल्हा और समधी बंधक

दुल्हन के शादी से इंकार करते ही दूल्हा पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. बारातियों को हंगामा करते देख लड़की वालों ने एकजुट होकर दूल्हा तथा समधी को बंधक बना लिया. इसके बाद बारातियों की लाठियों से जमकर धुनाई कर दी. इस झगड़े में 4 बारातियों के घायल होने की खबर है. झगड़े के बाद बाराती मौके से भाग गए.

ये भी पढ़ें:

80 साल का दूल्हा, 34 बरस की दुल्हन: इंस्टाग्राम पर प्यार, फिर शादी, दुल्हन बोली- खुश हूं, जीवन साथी मिला

दुल्हन की तलाश में 73 साल का दूल्हा, पत्नी के गुजरने के बाद अकेलापन करता है परेशान

मामला पहुंचा थाने

दूल्हा और समधी को बंधक बनाने को लेकर कुछ बाराती थाने पहुंच गए. यहां दुल्हन के परिजनों ने दहेज में दी गई 4 लाख रुपये की रकम वापस लेने के बाद दूल्हा और समधी को छोड़ दिया. मामला पुलिस थाने पहुंचा तो राजीनामा होने के बाद मामला रफा-दफा हो गया. इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर का कहना है कि "नगरा थाना क्षेत्र में शादी में दूल्हा शराब पीये हुआ था. जिसकी वजह से दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया. उसके बाद दोनों पक्षों में वाद विवाद हुआ और मामला थाने तक आया. दोनों पार्टियों को समझाया गया. वहीं शादी के दौरान लेने-देन को लेकर भी विवाद हुआ, पूरे मामले की जांच की जा रही हैं जो भी साक्ष्य आएंगे उसी तरह कार्रवाई की जायेगी".

ABOUT THE AUTHOR

...view details