मुरैना। शहर के जौरा रोड स्थित एक रिसोर्ट में बीजेपी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना और लोकसभा सभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे. समारोह के दौरान कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपने नेताओं को गुलाल लगाकर होली खेली. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, पिछली बार हमने 4 लाख 93 हजार मतों से चुनाव जीता था, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड तोड़ना है.
बीजेपी का हरेक कार्यकर्ता जीत का संकल्प ले
वीडी ने कहा कि कार्यकर्ता संकल्प लेकर अपने-अपने बूथों पर मन लगाकर पार्टी के काम मे जुट जाएं. उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर को भरोसा दिलाते हुए कहा कि अपना भगवान तो सिर्फ कार्यकर्ता है, वही चुनाव जिताएगा. कार्यकर्ता मैदान में उतर जाए तो मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में सबसे अच्छी जीत मुरैना सीट पर होगी. यहां पर कार्यकर्ता इतिहास बदल देंगे. शर्मा ने कार्यकर्ताओं की चिंता करते हुए कहा कि आमतौर पर कार्यकर्ता सभी लोगों के मान-सम्मान की चिंता करते है, लेकिन अब हम सभी आपकी चिंता करेंगे. किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह हमारी जवाबदारी है.
ALSO READ: |