मुरैना। मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र के गलेथा गांव और विधानसभा अम्बाह के धनेटा गांव में बीजेपी का जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस जन चौपाल कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. उन्होंने इस कार्यक्रम में जनता को संबोधित किया और मुरैना लोकसभा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थन जनता से वोट करने की अपील की. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा दिमनी के गृह गांव सुरजनपुरमें प्रबुद्धजनों की बैठक में शामिल हुए.
राष्ट्र निर्माण की दिशा तय करता है लोकसभा चुनाव
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि पंचायत, नगर पालिका और विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विकास की दिशा तय करने वाले होते हैं. जबकि लोकसभा चुनाव राष्ट्र के निर्माण की दिशा को तय करता है. तोमर ने कहा कि कांग्रेस एडजस्टमेंट की राजनीति करती थी, लेकिन पीएम मोदी ने यह साबित किया है कि वे वही करेंगे जो देशहित में होगा और यही कारण है कि आज दुनिया भर के देश भारत का लोहा मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी विजय के पीछे संघर्ष और तपस्या होती है, चुनाव में जितना पसीना बहता है वो विजय के नाम से परिणाम बनकर निकलता है.
कांग्रेस पर भड़के तोमर
नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में आतंकवाद चरम पर था. हालात यह था कि कश्मीर में तिरंगा नहीं फहरा सकते थे. सेना के हाथ बंधे होने के कारण आतंकी आकर तिरंगा को रौंदते और पाकिस्तान का झंडा फहराकर चले जाते थे. पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दी है. इसलिए आज कश्मीर में तिरंगा फहरा रहा है और आतंकी घुटने टेकने पर मजबूर है.