मुरैना। जिले के पोरसा थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई.बताया जाता है कि एक साइकिल सवार मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था. मजदूर की साइकिल अचानक एक लग्जरी गाड़ी में फंस गई और गाड़ी का चालक उसे 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. लोगों की निगाह पड़ी तो कुछ ने पीछा किया और बाद में आरोपी चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस हादसे में मजदूर की मौत हो गई.
साइकिल सवार को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के मने का पुरा निवासी मजदूर श्रीकृष्ण जाटव शुक्रवार की शाम मजदूरी करने के बाद साइकिल से घर जा रहा था, जैसे ही वह सुमेर सागर के पास पहुंचा तभी एक लग्जरी गाड़ी आई और उसे टक्कर मार दी.टक्कर लगते ही साइकिल के साथ मजदूर वाहन में फंस गया. बताया जाता है कि वाहन चालक एक किलोमीटर तक साइकिल और मजदूर को घसीटता हुआ ले गया. जिससे मजदूर की मौत हो गई. जब साइकिल गाड़ी से अलग नहीं हुई तो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस पूरे घटनाक्रम को देख रहे लोगों ने भी गाड़ी का पीछा किया, परंतु मजदूर की कोई मदद नहीं कर पाया.