मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अम्बाह सरकारी अस्पताल में पत्नी के इलाज से नाखुश था पति, डॉक्टर पर तानी बंदूक - Morena Man Threatened Doctor - MORENA MAN THREATENED DOCTOR

मुरैना जिले के अम्बाह अस्पताल में पत्नी का इलाज कराने आए शख्स ने गाली गलौज करते हुए डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद व्यक्ति घर से बंदूक ले आया और डॉक्टर पर तान दी, जिसके अस्पताल में हड़कंप मच गया. डॉक्टरों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

MORENA MAN DOCTOR THREAT TO KILL
अस्पताल में व्यक्ति ने डॉक्टर पर तानी बंदूक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 4:02 PM IST

मुरैना।जिले की अम्बाह तहसील के सिविल हॉस्पिटल की इमरजेंसी ड्यूटी में उस वक्त हंगामा मच गया. जब वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. प्रदीप कपासिया के साथ महिला मरीज के पति ने न सिर्फ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, बल्कि उनके ऊपर बंदूक तान दी. इस मामले में अंबाह थाना पुलिस ने डॉक्टर्स की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कर ली है. अस्पताल परिसर में बंदूक लिए हुए व्यक्ति का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

डॉक्टरों ने आरोपी के खिलाफ FIR कराई दर्ज (ETV Bharat)

आरोपी ने डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी

मुरैना के अम्बाह सिविल हॉस्पिटल में सुबह के समय डॉ. दीपक सेलावत की ड्यूटी थी. इसी दौरान संतोष तोमर निवासी देवहंस का पुरा अपनी पत्नी खुशबू को पेट दर्द की शिकायत होने पर उसे साथ लेकर अस्पताल पहुंचा. डॉ. दीपक सेलावत ने खुशबू का चेकअप कर उसे इंजेक्शन और ड्रिप लगाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया. सुबह 8 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद डॉ. दीपक सेलावत घर चले गए और उनकी जगह डॉ. प्रदीप कपासिया इमरजेंसी ड्यूटी पर पहुंच गए.

आरोपी ने डॉक्टर पर तानी बंदूक

इसी दौरान महिला मरीज खुशबू का पति संतोष तोमर इमरजेंसी रूम में आकर डॉ. प्रदीप कपासिया से गाली-गलौज करने लगा और बोला कि " मेरी पत्नी का ढंग से इलाज नहीं कर रहे हो, मैं तुम्हे छोडूंगा नहीं." गाली गलौज करने के बाद आरोपी अपने घर गया और बंदूक लाकर डॉक्टर्स के ऊपर तान दी. जिससे अस्पताल में हंगामा मच गया. अस्पताल परिसर में बंदूक लेकर आते हुए व्यक्ति का CCTV फुटेज भी सामने आया है.

यहां पढ़ें...

विदिशा जिला अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर व स्टाफ नर्स के बीच विवाद की ये है जड़

ऑपरेशन के बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, बोले-6 घंटे की सर्जरी 1 घंटे में कैसे हुई

पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

इसके बाद आरोपी अपनी पत्नी को जबरदस्ती रेफर कराकर मुरैना ले गया. इस मामले में अम्बाह थाना पुलिस ने डॉ. कपासिया की रिपोर्ट पर आरोपी संतोष तोमर के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा सहित मारपीट व गाली-गलौज की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, इस मामले में ASP डॉ. अरविंद ठाकुर का कहना है कि "अम्बाह के शासकीय अस्पताल में डॉक्टर पर बंदूक तानने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. व्यक्ति की तलाश जारी है, जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details