मुरैना।जिले की अम्बाह तहसील के सिविल हॉस्पिटल की इमरजेंसी ड्यूटी में उस वक्त हंगामा मच गया. जब वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ. प्रदीप कपासिया के साथ महिला मरीज के पति ने न सिर्फ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, बल्कि उनके ऊपर बंदूक तान दी. इस मामले में अंबाह थाना पुलिस ने डॉक्टर्स की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध सरकारी काम में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कर ली है. अस्पताल परिसर में बंदूक लिए हुए व्यक्ति का CCTV फुटेज भी सामने आया है.
आरोपी ने डॉक्टर को दी जान से मारने की धमकी
मुरैना के अम्बाह सिविल हॉस्पिटल में सुबह के समय डॉ. दीपक सेलावत की ड्यूटी थी. इसी दौरान संतोष तोमर निवासी देवहंस का पुरा अपनी पत्नी खुशबू को पेट दर्द की शिकायत होने पर उसे साथ लेकर अस्पताल पहुंचा. डॉ. दीपक सेलावत ने खुशबू का चेकअप कर उसे इंजेक्शन और ड्रिप लगाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया. सुबह 8 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद डॉ. दीपक सेलावत घर चले गए और उनकी जगह डॉ. प्रदीप कपासिया इमरजेंसी ड्यूटी पर पहुंच गए.
आरोपी ने डॉक्टर पर तानी बंदूक
इसी दौरान महिला मरीज खुशबू का पति संतोष तोमर इमरजेंसी रूम में आकर डॉ. प्रदीप कपासिया से गाली-गलौज करने लगा और बोला कि " मेरी पत्नी का ढंग से इलाज नहीं कर रहे हो, मैं तुम्हे छोडूंगा नहीं." गाली गलौज करने के बाद आरोपी अपने घर गया और बंदूक लाकर डॉक्टर्स के ऊपर तान दी. जिससे अस्पताल में हंगामा मच गया. अस्पताल परिसर में बंदूक लेकर आते हुए व्यक्ति का CCTV फुटेज भी सामने आया है.